Bihar Legislative Council Election: चिराग ने पांच सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान, पढ़ें- किसे कहां से मिली टिकट
चिराग पासवान की पार्टी विधानसभा की ही तरह विधान परिषद चुनाव भी अकेले ही लड़ रही है. बीते दिनों आयोजित पार्टी की बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया था. अब पार्टी की ओर से सूची जारी किया गया है.
Bihar Legislative Council Election 2022: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर सूबे के सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सभी पार्टी तैयारी में जुट गईं हैं. इसी क्रम में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से पांच सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया. चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी के बिहार संसदीय बोर्ड के प्रधान महासचिव मयंक मौली की ओर से रविवार को सूची जारी की गई है.
जानें किसे कहां से मिली टिकट
जारी सूची के अनुसार गया, जहानाबाद, अरवल से सत्येंद्र शर्मा, नालंदा से नरेश प्रसाद सिंह, रोहतास, कैमूर से रविशंकर प्रसाद , दरभंगा से विपिन पाठक और सहरसा, मधेपुरा, सुपौल से गंगा सागर कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. मालूम हो कि चिराग पासवान की पार्टी विधानसभा की ही तरह विधान परिषद चुनाव भी अकेले ही लड़ रही है. बीते दिनों आयोजित पार्टी की बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया था.
चार अप्रैल को होगा मतदान
मालूम हो कि एमएलसी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उस अनुसार चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नौ मार्च को चुनाव के बाबत नोटिफिकेशन जारी होगा. 16 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 17 मार्च को नामांकन फीस कितनी होगी इस बात का एलान किया जाएगा. वहीं, 23 मार्च तक कैंडिडेट अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे. जबकि चार अप्रैल को वोटिंग होगी और फिर सात अप्रैल को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें -