पटना: मणिपुर वायरल वीडियो (Manipur Viral Video) पर सदन से लेकर सड़क तक घमासान मच गया है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) सरकार निशाने पर आ गई है. विपक्ष इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है. मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान विपक्ष के हंगामा से सदन की कार्यवाही तक स्थगित करना पड़ा जा रहा है. वहीं, इसको लेकर एलजेपी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने गुरुवार को कहा कि मणिपुर घटनाओं के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटे.


हम लोग भी सुनना चाहते हैं कि सरकार क्या कदम उठा रही है- चिराग 


चिराग पासवान ने कहा कि मेरा विपक्ष से यही अनुरोध है कि वो सदन को चलने दे. सदन में गतिरोध न करे, क्योंकि ये वही मंच है जहां आप सरकार के सामने अपनी बात रख सकते हैं और सरकार का जवाब सुन सकते हैं. हम लोग भी सुनना चाहते हैं कि सरकार क्या-क्या कदम उठा रही है. ऐसे में विपक्ष सदन में गतिरोध कर जिनका भला करना चाहता है उनका नुकसान कर रहा है. विपक्ष सदन में अपनी बातों को मजबूती से रखे. ऐसी घटनाओं का कोई बचाव नहीं कर सकता है. दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, लेकिन उस कार्रवाई का रास्ता भी सदन से ही निकलेगा. सदन का सुचारू रूप से चलना अति आवश्यक है.


ये है पूरा मामला


बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मणिपुर में पुरुषों के एक समूह द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्‍त्र घुमाया जा रहा है. घटना का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. चार मई के इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं. वहीं, मणिपुर में तीन मई से इंफाल घाटी में रहने वाले बहुसंख्यक मेइती समुदाय और पर्वतीय इलाकों में रहने वाले जनजातीय कुकी समुदाय के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं. हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं. वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों में से एक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: CM नीतीश की नाराजगी की बात पर तेजस्वी का दो टूक, 'जिस तरीके से विपक्षी एकता को लेकर...'