तेजस्वी यादव के क्षेत्र पहुंचे चिराग पासवान, बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
बिहार में बाढ़ से जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित है, उनमें से एक राघोपुर दियारा का इलाका है. राघोपुर के सभी 20 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में इलाके में लगातार जनप्रतिनिधियों का दौरा हो रहा है.
![तेजस्वी यादव के क्षेत्र पहुंचे चिराग पासवान, बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण Chirag Paswan arrived in Tejashwi Yadav's area to help the flood victims, distribution of relief material ann तेजस्वी यादव के क्षेत्र पहुंचे चिराग पासवान, बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/d838f2876916ba2e141001778d3f1a3f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र राघोपुर बाढ़ की मार झेल रहा है. राघोपुर के 20 पंचायत बाढ़ की चपेट में हैं. शनिवार को तेजस्वी खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे और बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का विश्वास दिलाया था. इधर, तेजस्वी के बाद एलजेपी नेता चिराग पासवान रविवार को राघोपुर पहुंचे. नावों का काफिला लेकर पहुंचे चिराग ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया.
बाढ़ पीड़ितों के बीच मची अफरा-तफरी
इधर, चिराग पासवान को राहत सामग्री का वितरण करता देख बाढ़ पीड़ितों के बीच अफरा-तफरी मच गई. बाढ़ पीड़ित पानी में छलांग लगाकर चिराग से बाढ़ राहत सामग्री लेते दिखे. मालूम हो कि बिहार में बाढ़ से जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित है, उनमें से एक राघोपुर दियारा का इलाका है. राघोपुर के सभी 20 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं.
तेजस्वी ने दिया था आश्वासन
ऐसे में शुक्रवार को तेजस्वी यादव नाव पर सवार होकर राघोपुर दियारा के बाढ़ ग्रस्त इलाको में लोगों से मिलने पहुंचे थे. पार्टी के अन्य विधायकों के साथ स्थानीय बीडीओ को लेकर तेजस्वी ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी परेशानियों को सुना था और साथ चल रहे बीडीओ से लोगों को मिलवाया और मदद का भरोसा दिलाया था. तेजस्वी ने लोगों से बात करते हुए कहा था, " बीडीओ साहब को लेकर आए हैं. बताइये इनको क्या-क्या परेशनी हो रही है. ये मदद करेंगे. चिंता करने की जरूरत नहीं है. "
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)