Chirag Paswan: NDA की बैठक में जाते समय काफी जल्दी में दिखें चिराग पासवान, राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग
मानसून सत्र से पहले रविवार को केंद्र सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें शामिल होने चिराग पासवान भी संसद भवन पहुंचे हैं. इस दौरान वे काफी तेजी में देखे गए.
पटना: संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले इसपर चर्चा के लिए रविवार को केंद्र सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए लोजपा नेता (पासवान) चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी संसद भवन पहुंचे हैं. इस दौरान वे काफी तेजी में दिखे गए. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चिराग पासवान एक बार फिर से बीजेपी के नजदीक आ रहे हैं.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपद मुर्मू के समर्थन के लिए रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने चिराग पासवान से फोन पर बात की थी. दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक फोन पर बात हुई थी. इस दौरान राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से एनडीए की आदिवासी महिला उम्मीदवार को समर्थन देने का आग्रह किया था. तब राजनाथ ने चिराग से कहा कि वह एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं कि चिराग एनडीए में ही रहें. इसपर चिराग ने राजनाथ सिंह को समर्थन का भरोसा दिया था. इसके बाद से एलजेपी रामविलास का बीजेपी के साथ रिश्तों में सुधार चर्चा है.
आगामी मॉनसून सत्र में स्पष्ट होगा LJP (Paswan) का रुख
इधर, मॉनसून सत्र को लेकर दिल्ली स्थित संसद भवन की पुरानी बिल्डिंग में बैठक हो रही है. इस बार संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसमें 24 बिल पेश किए जाएंगे. वहीं, मानसून सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के सदस्यों को कहा था कि मानसून सत्र में कुल 18 बैठके होंगी और पूरा सत्र 108 घंटे का होगा. उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया है कि सदन की शालीनता, गरिमा और अनुशासन को बनाए रखने में सहयोग करेंगे. इस दौरान विपक्षी दलों ने पहले ही कह दिया है कि इस बार के मानसून सत्र में बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि केंद्र के नजदीक जा रहे चिराग पासवान इन मुद्दों पर किस तरफ से अपनी आवाज बुलंद करते हैं. माना जा रहा है कि आगामी सत्र में चिराग के रुख से ही स्पष्ट हो जाएगा कि आने वाले दिनों में बीजेपी से उनके कैसे संबंध रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Health Update: लालू प्रसाद यादव उठ-बैठ रहे हैं... VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने AIIMS में की मुलाकात