अहमदाबादः बिहार में राजनीति के केंद्र में रहने वाली लोक जनशक्ति पार्टी फूट के बाद दो गुटों में बंट गई है. चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस दोनों के ही अपने-अपने दावे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में जारी उठापटक के बीच पार्टी के नेता चिराग पासवान सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. इसे उन्होंने शहर का निजी दौरा करार दिया.


हवाईअड्डे पर पहुंचे पासवान उस सवाल पर सीधा जवाब देने से बचते नजर आए, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वह एक वरिष्ठ बीजेपी नेता से मुलाकात करने अहमदाबाद आए हैं क्योंकि ऐसी अटकलें हैं? हालांकि LJP नेता ने कहा कि वह निजी दौरे पर अहमदाबाद आए हैं.


पार्टी में चुनौतियों का सामना कर रहे चिराग


गौरतलब है कि अपनी ही पार्टी में चुनौतियों का सामना कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा था कि बीजेपी के साथ उनके संबंध एकतरफा नहीं रह सकते हैं और यदि उन्हें घेरने का प्रयास जारी रहा तो वह अपने भविष्य के राजनीतिक कदमों को लेकर सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे.


चिराग का कहना है कि उनके पिता रामविलास पासवान और वह हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ 'चट्टान' की तरह खड़े रहे, लेकिन जब इन 'कठिन' समय के दौरान उनके हस्तक्षेप की उम्मीद थी, तो बीजेपी साथ नहीं थी.


इसे भी पढ़ेंः
जम्मू एयर फोर्स स्टेशन ड्रोन हमले पर बड़ा खुलासा, धमाके में RDX या TNT का किया गया इस्तेमाल, 10 बड़ी बातें


कोरोना राहत पैकेज: वित्त मंत्री ने पीएफ को लेकर की यह बड़ी घोषणा, जानें किन्हें होगा फायदा