Bihar Politics: चिराग पहुंचे अमित शाह से मिलने, आवास पर हो रही मुलाकात, NDA में शामिल होने का कर सकते हैं एलान
Chirag Paswan: एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए चिराग पासवान अभी दिल्ली में हैं. वहीं, इस बैठक से पहले अमित शाह मिलने उनके आवास पर पहुंचे हुए हैं.
पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) की खूब चर्चा हो रही है. 18 जुलाई को होने वाली एनडीए (NDA) की बैठक में शामिल होने के लिए चिराग पासवान को निमंत्रण मिला है. वहीं, चिराग पासवान अभी दिल्ली में हैं. सोमवार को अमित शाह के आवास पर चिराग पासवान मुलाकात करने पहुंचे हुए है. इस दौरान दोनों नेताओं में एनडीए गठबंधन और बिहार की राजनीति को लेकर बातचीत हो रही होगी. इस मुलाकात से बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
जेपी नड्डा ने भेजा है चिराग को पत्र
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए चिराग पासवान को पत्र भेजा है. इसमें नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एनडीए का महत्वपूर्ण सहयोगी बताया है और चिराग पासवान से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है. दिलचस्प बात ये है कि चिराग पासवान इस समय एनडीए का हिस्सा नहीं हैं.
चिराग छह सीटों की मांग कर सकते हैं
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार चिराग ने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए बीजेपी से उन सभी 6 लोकसभा सीटों की मांग की है, जिस पर 2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित एलजेपी ने जीत हासिल की थी. इसके साथ ही चिराग पासवान ने एलजेपी के नेता रहे दिवंगत राम विलास पासवान के पास रही राज्यसभा सीट भी मांगी है. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान के दिल्ली रवाना होने से पहले रविवार (16 जुलाई) को पटना में पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया.
नित्यानंद राय ने की थी मिलाकात
बता दें कि राम विलास पासवान के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी टूट गई. एक धड़े पर चाचा पशुपति पारस ने कब्जा जमा लिया, जिसे नाम दिया राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी. पारस इस समय एनडीए का हिस्सा हैं और मंत्री भी हैं. इसके बावजूद, इसके पिछले सप्ताह बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और चिराग पासवान के बीच दो बार मुलाकात हुई, जो बता रही है कि बीजेपी एक बार फिर से पुराने साथी को महत्व दे रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार: एनसीपी-शिवसेना की तरह जेडीयू में भी टूट संभव है? दावे और आंकड़ों को समझिए