Chirag Paswan: चिराग ने पूछा CM नीतीश से ऐसा सवाल, क्या दे पाएंगे मुख्यमंत्री जवाब? बिहार की जनता से भी की बड़ी अपील
Rohtas News: चिराग पासवान शनिवार को रोहतास पहुंचे थे. वहां उन्होंने शहीद दारोगा बिजेंदर पासवान की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे.
![Chirag Paswan: चिराग ने पूछा CM नीतीश से ऐसा सवाल, क्या दे पाएंगे मुख्यमंत्री जवाब? बिहार की जनता से भी की बड़ी अपील Chirag Paswan asked Question to Chief Minister Nitish Kumar Also Make Big appeal to the People of Bihar as well ann Chirag Paswan: चिराग ने पूछा CM नीतीश से ऐसा सवाल, क्या दे पाएंगे मुख्यमंत्री जवाब? बिहार की जनता से भी की बड़ी अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/dbcd6d784e9cfce945142604ac8df5291675575149676576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतास: बिहार के सासाराम में शनिवार को जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कई सारे सवाल दागते हुए सीएम से बातें पूछी. चिराग ने शराबबंदी को लेकर उनका घेराव किया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सदन में कहते हैं कि जो शराब पिएगा, वह मरेगा, लेकिन जो शराब पिलाएगा, वह क्या मौज करेगा? कहा कि शराब से लोग मर रहे हैं. उधर, शराब पिलाने वाले लोग मौज कर रहे हैं.
समाधान यात्रा पर भी हमला
चिराग ने शराबबंदी नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में आज जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं. किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. उन्होंने समाधान यात्रा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद एक समस्या हैं और उनके पास लाठी के अलावा कोई 'समाधान' नहीं है. आज समस्या का समाधान के लिए जब भी कोई सड़क पर उतरता है, तो सीएम उसका समाधान लाठी से खोजते हैं. शिक्षक से लेकर छात्रों तक की सड़क पर पिटाई होती है.
चिराग की लोगों से अपील
आगे कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या समाधान करने निकले हैं. वो तो सड़कों पर अभ्यर्थियों और छात्रों पर लाठी बरसा रहे. सांसद ने साथ ही लोगों से अपील की है कि उनके दुख-सुख में साथ रहें. उनके साथ जनता को रहना चाहिए. सरकार के लाठी का जवाब वोट की चोट से देने की जरूरत है. बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पार्टी के नेता और जमुई के सांसद चिराग पासवान शनिवार को जिले के शिवसागर पहुंचे थे. वहां उन्होंने शहीद दारोगा बिजेंदर पासवान की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के शराबबंदी नीति पर हमला किया. इसके अलावा भी कई बातें कहीं. बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर पहले भी चिराग गृह मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं. नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति पर अक्सर हमलावर रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: मधेपुरा में बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर की मां की हत्या, गला रेत कर उतारा मौत के घाट, अब दोनों फरार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)