Chirag Paswan: जमुई से सांसद और इस बार के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर से उम्मीदवार चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. सोमवार (20 मई) को पटना में चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विपक्ष का जो हाल 2014 में हुआ उससे बुरा 2019 में हुआ और उससे भी बुरा इस बार 2024 में होगा.
इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि इस बार इंडिया गठबंधन 300 सीट लाएगा इस पर चिराग ने कहा कि कोई बात नहीं है ऐसे सपने देखने में, नादानी में इस तरह की बातें लोग कहते हैं. 2014 और 2019 में भी कही थी. आरजेडी के लिए इससे बुरा क्या हो सकता है कि उनके पास तो एक भी सीट नहीं 2019 में नहीं थी. 2019 में एक सीट किशनगंज कांग्रेस ने जीती थी. इस बार वो सीट भी हमलोग जीत रहे हैं.
पांचवें चरण के तहत आज सोमवार को हाजीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहा है. इस सीट से चिराग पासवान उम्मीदवार भी हैं. चिराग ने कहा, "जब मैं राजनीति का र भी नहीं जानता था, बचपन में जब घर का पता बच्चों को याद कराए जाता था तब से हाजीपुर का नाम मेरे कानों में गूंजता था. मेरे जन्म से पहले मेरे पिता 1977 से हाजीपुर का प्रतिनिधित्व करते आए हैं हाजीपुर का तो रिश्ता अलग है. ऐसे में मुझे विश्वास है कि जो प्यार मेरे पिता को मिलता था वो मुझे भी मिलेगा."
चिराग ने कहा- अनुभव के आधार पर करेंगे काम
चिराग ने कहा कि विकास और मेरे पिता के नाम हाजीपुर में पर्याय रहे हैं. जो कार्य उन्होंने किए हैं उसको आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ निकला हूं. प्रयास रहेगा कि देश के सबसे विकसित लोकसभाओं में हाजीपुर लोकसभा हो, इसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहा हूं. जमुई में 10 सालों तक काम किया. इस लोकसभा क्षेत्र को 99वें पायदान से पहले पायदान पर लेकर आया. यह नीति आयोग की रिपोर्ट है. ऐसे में कार्य करने का अनुभव है. मानता हूं कि हाजीपुर में इसी अनुभव के आधार पर कार्य को धरातल पर उतारा जाए.
यह भी पढ़ें- KK Pathak News: केके पाठक ने दे दिया आदेश, 'मिशन दक्ष' के लिए परीक्षा की तिथि जारी