पटना: जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बीते सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बैनर लगवाते हैं कि बिहार में दिखा, देश में भी दिखेगा. बिहार में तो इतना ज्यादा अपराध दिख रहा है तो क्या पूरे देश को अपराध का गढ़ बनाएंगे? इस दौरान नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने के चर्चे पर भी हमला बोला. कहा कि उत्तर प्रदेश में उनके एक विधायक भी जीत कर नहीं आए. वे जानते हैं कि बिहार में वो जीत नहीं सकते हैं.


चिराग ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को जहां से चुनाव लड़ना है लड़ सकते हैं, लेकिन अभी वह बिहार के मुख्यमंत्री हैं और जिस तरह से प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गए हैं उस पर उनको सोचना चाहिए. अगर वो ये नहीं कर सकते हैं तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने बेगूसराय की घटना पर कहा कि बिहार में ऐसी घटनाएं हो रही हैं कि हमने कभी सोचा भी नहीं था. अपराधी बेखौफ होकर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पीड़ितों से मिलने तक नहीं जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: स्कूल जाने के दौरान छात्रा को उठाया, बांका में 6 दिनों तक होता रहा रेप, दरिंदों ने मांग तक भर दी


राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग


चिराग पासवान ने कहा कि वो बिहार के राज्यपाल से मिलेंगे और प्रदेश में जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं उस पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे. कई राज्यों में जेडीयू नेताओं के विलय पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के जेडीयू नेताओं में असंतोष बढ़ा है. देश के बाकी राज्यों में जेडीयू को छोड़कर दूसरी पार्टी में विलय कर रहे हैं. बिहार में भी जेडीयू नेताओं में असंतोष बढ़ चुका है क्योंकि बिहार में जेडीयू विधायक उनके ही खिलाफ चुनाव लड़े थे जिनके साथ आज नीतीश कुमार ने मिलकर सरकार बनाई है.


सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पूर्व विधायकों को डर है कि आने वाले चुनाव में उनका टिकट कटेगा तो ऐसे में निश्चित तौर पर अब बिहार में भी जल्द ही संभावना दिख रही है. उन्होंने कहा कि पूरे देश के जेडीयू नेता यह जान चुके हैं कि अब जेडीयू का कोई अस्तित्व नहीं है इसलिए वो पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में पत्नी की गला रेतकर हत्या, पति ने खुद को भी मारने की कोशिश की, सामने आई ये वजह