पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan)ने आज रविवार को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट करने में खुद पीएम का चेहरा बनकर घूम रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता ने उनको तीसरे नंबर की पार्टी बनाया है, आज कल वे दूसरे दलो की कृपा पर सीएम बने हुए हैं. वह कितने भी विरोधी दलों से मुलाकात कर लें लेकिन, उनको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है, उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बेइज्जती की जाती है, लेकिन उनको पीएम बनने का सपना है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के सामने वह कहीं से भी टिकने वाले नहीं हैं. 


बिहार बदहाल हो गया और दलित कंगाल हो गया- चिराग पासवान


चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. नीतीश कुमार ने बिहार में कितने महादलित परिवारों से जाकर मुलाकात की है? बिहार बदहाल हो गया और दलित कंगाल हो गया. 17 वर्षो के शासनकाल में नीतीश कुमार की सरकार ने दलितों को सिर्फ बांटने का काम किया, इनके विकास के लिए कुछ नहीं किया. बिहार में दलितों की तीन करोड़ 16 लाख आबादी है, इसमें भारत के अनुसूचित जाति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार 98 प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे है.


जातीय जनगणना पर चिराग बोले


चिराग पासवान ने कहा कि चैन की सांस नही लेंगे. निरंतर संघर्ष करेंगे. बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को जमीन पर उतारेंगे. इसी से शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार के बेहतर अवसर पैदा होगा. पलायन रुकेगा. वहीं, जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की मंशा ही नहीं है जातीय जनगणना कराने की. हमको उनके नियत पर ही सवाल हो रहा है.


ये भी पढ़ें: Bihar: आरसीपी सिंह बोले- 'हमसे लड़ने की औकात नहीं...मेरी बेटी जवाब देगी, CM नीतीश की शराब बंदी को बताया 'फेल'