Chirag Paswan: क्या चिराग के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार रचते हैं षड्यंत्र? एलजेपी आर प्रमुख ने किया खुलासा
Chirag Paswan Statement: एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वहीं, सोमवार को उन्होंने सीएम नीतीश के बयान पर आरजेडी को भी घेरा.
नालंदा: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिहार शरीफ के कोसुक में लगे बाबा चौहरमल मेला को उद्घाटन करने के लिए सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब मैं बिहार के भविष्य की बात करता हूं तब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को डर लगता है, नीतीश कुमार चाहते हैं कि किसी भी तरीके से चिराग पासवान को समाप्त कर दिया जाए और चिराग पासवान की राजनीतिक हत्या कर दी जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर संभव षड्यंत्र रचा कि चिराग पासवान को कैसे समाप्त करे, लेकिन असफल रहे.
आरजेडी पर चिराग पासवान का हमला
पटना में रविवार को जेडीयू की भीम संसद में नीतीश कुमार ने जंगल राज की याद दिलाई थी. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बार बार अपने उप मुख्यमंत्री का बिना नाम लिए उनके शासन काल का याद दिला रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्या सोच है? मैं नहीं जानता हूं, लेकिन नीतीश कुमार के इस बयान पर आरजेडी नेता खामोश क्यों हैं? आरजेडी की क्या मजबूरी है? इस बात को सहन कर किस लालच में गठबंधन है? यह भी मैं नहीं जानता हूं.
चिराग ने सीएम नीतीश को दी नसीहत
आगे एलजेपी आर के प्रमुख ने कहा कि जो परिस्थितियां 2005 से पहले की याद दिला रही हैं आज उससे भी बदतर हालात है. आज की तारीख में हत्या, लूट अपरहण, डकैती, बलात्कार जो 90 के दशक में था उससे बढ़कर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो दूसरे के शासन काल की याद दिला रहे हैं अपने शासन काल पर भी थोड़ी रोशनी डालें.
ये भी पढ़ें: RJD Reaction: RJD सरकार पर नीतीश कुमार के तंज पर लालू के दोस्त शिवानंद भड़के, पलायन के मुद्दे पर सीएम को दी नसीहत