Bihar Politics: डबल मर्डर मामले में पीड़ित परिवार से मिलने मोतिहारी पहुंचे चिराग, कहा- बदमाशों को संरक्षण देते हैं सीएम
Chirag Paswan Statement: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, रविवार को मोतिहारी पहुंचे चिराग पासवान ने सीएम पर निशाना साधा.
मोतिहारी: जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले दो युवकों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सुशासन का तगमा लेकर घूमते हैं. क्या यही है सुशासन की परिभाषा है? नीतीश कुमार ही बिहार में अपराधियों को संरक्षण देते हैं तभी इतनी घटनाएं हो रही है और अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है.
पुलिस सजग नहीं रही-चिराग पासवान
मोतिहारी पुलिस पर सवाल उठाते हुए चिराग पासवान ने कहा एक पुत्र की हत्या के बाद पुलिस सजग नहीं रही, जिसका परिणाम है दूसरे पुत्र की भी हत्या हो गई. पुलिस यदि अभी भी सजग नहीं होती है तो फिर बड़ी घटना को निमंत्रण है. जंगल राज की खात्मा करने के लिए नीतीश कुमार को जनता ने जनादेश दिया, अब तो खुद नीतीश कुमार ही बिहार में अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिस कारण आपराधिक घटनाएं हो रही हैं.
'जनता का ध्यान भटकाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं'
वहीं, सत्ताधरी दल के नेताओं द्वारा धार्मिक ग्रंथ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर चिराग ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के मुद्दों को उठा रहे हैं, जिसका कोई औचित्य ही नहीं है. बता दें कि जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के एक ही परिवार के दो युवकों की हत्या 15 दिनों के अंदर में बदमाशों ने कर दी. 18 फरवरी और 14 मार्च को बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं, मृतक के परिजनों से मिलकर चिराग पासवान ने न्याय का भरोसा दिलाया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी भी मौजूद रहे.