पटना: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बिहारी मजदूरों पर भेदभाव मामले में तथाकथित हमले की खबर पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो (Viral Video) में जो स्थिति दिख रही है अगर ऐसा हाल तमिलनाडु में है तो बहुत ही यह चिंतनीय स्थिति है. हालांकि वीडियो का पुष्टी नहीं कर रहा हूं लेकिन इस मामले में नीतीश सरकार पल्ला झाड़ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास दूसरे राज्यों में रह रहे बिहारियों के लिए समय तक नहीं है.
नीतीश सरकार तमिलनाडु मुद्दे पर पल्ला झाड़ रही है- चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में अधिकारियों को सिर्फ निर्देश देकर पल्ला झाड़ रहे हैं. उन्हें खुद तमिलनाडु के सीएम से बात करनी चाहिए थी. वहां रह रहे बिहार के लोगों की जानकारी लेनी चाहिए थी. नीतीश कुमार को जब मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनना होगा तो इन नेताओं के दरवाजा-दरवाजा घूमेंगे लेकिन अभी वहां के नेताओं से बात नहीं कर सकते हैं. सरकार इस मुद्दे को बहुत हल्के में ले रही है.
'तमिलनाडु मामले की पूरी जांच होनी चाहिए'
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि संसद भवन में ये लोग इसको भ्रामक बता रहे हैं लेकिन इसके बाद भी तमिलनाडु मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. भारतीयों के बीच भेद भाव पैदा करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को शांति से नहीं बैठना चाहिए. सरकार की नाकामियों की वजह से ही बिहार के लोग बाहर मजदूरी कर रहे हैं. बाहर से आ रहे हैं मजदूर अपनी व्यथा बता रहे हैं. नीतीश कुमार जब तक मुख्यमंत्री रहेंगे तब तक ऐसे हमले होते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Case: तमिलनाडु के नाम पर सामने आई घटना की जांच के लिए आज पटना से जाएगी स्पेशल टीम, टोल फ्री नंबर जारी