पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जेडीयू (JDU( संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने बगावत शुरू कर दी है. उन्होंने पार्टी में हिस्सा की मांग भी की है. वहीं, इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शुक्रवार को नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपना हिस्सा लेने में माहिर हैं. उन्होंने अपने ही पार्टी के संस्थापक रहे जॉर्ज फर्नांडिस को अपने रास्ते से हटा कर हासिए पर ला दिया. उपेंद्र कुशवाहा अगर वो अपना हिस्सा मांग रहे हैं तो इसमें गलत नहीं है.
'जेडीयू का अस्तित्व ही नहीं बचा है'
चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री की पार्टी में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं बची है. बहरहाल, उनकी पार्टी ही नहीं बची है. जब पार्टी प्रमुख ही दूसरे पार्टी के नेता को उत्तराधिकारी मानते हो और मुख्यमंत्री खुद कहते हो कि मेरे बाद दूसरे पार्टी के नेता को संभालना है. इससे उनकी पार्टी का अस्तित्व बचा ही कहां है? यह बड़े ताज्जुब की बात है कि उनकी पार्टी में ऐसा कोई एक भी नेता नहीं है जिसको वे अपने बाद उत्तराधिकारी मान सकें. ऐसे में यह दर्शाता है कि जेडीयू में कुछ बचा ही नहीं है और जो कुछ बचा है वह किसके पास जाता है यह पार्टी का इंटरनल मामला है.
नीतीश कुमार ने हिस्सा छीनने का काम किया है- चिराग
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जिस हिस्से की बात कर रहे हैं वह सही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिस्सा छीनने का भी काम किया है. नीतीश कुमार ने दिग्विजय सिंह को हटाया और शरद यादव को रातों-रात राष्ट्रीय अध्यक्ष से हटा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद बन जाते हैं. नीतीश कुमार अपने हिस्से की बात जब हमेशा करते रहे हैं तो उपेंद्र कुशवाहा अगर वह अपना हिस्सा मांग रहे हैं तो इसमें गलत नहीं है. उनके पार्टी के नेता हिस्सा मांगने में लगे हैं लेकिन नीतीश कुमार बिहार के उन तमाम लोगों की हिस्सेदारी कब देंगे? बिहार के मुख्यमंत्री सत्ताधारी पार्टी होने के बावजूद बिहार के युवाओं की चिंता नहीं है.
ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha News: बिहार में आगे नहीं चल पाएगी महागठबंधन की सरकार! उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान