पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार कारा हस्तक, 2012 के नियम 481 (I) (क) बदलाव पर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कानून में बदलाव और आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने राजनीतिक फायदों के लिए कानून का दुरुपयोग करते रहे हैं, वे अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए अपने हिसाब से कानून को बदल रहे हैं जिसका उदाहरण है आनंद मोहन की रिहाई है.
फंसाने के लिए मुख्यमंत्री कानून बदल देते हैं- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि किसी को फंसाना हो तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नया कानून बना देते हैं. किसी को बचाना हो तो कानून में फेरबदल कर दिया जाता है. बिहार में एक जिम्मेदार आईएएस अधिकारी की हत्या तो हुई है, इस बात को न तो दबाया जा सकता है और न ही झुठलाया जा सकता है लेकिन उसके दोषी को कानून में फेरबदल कर इस तरीके से रिहा कर कर देना, यह उचित नहीं है. उस परिवार पर क्या बीत रही होगी, जिसने अपनों को खोया है.
यह फैसला न्यायोचित नहीं है- एलजेपी आर
एलजेपी आर के अध्यक्ष ने कहा कि व्यक्ति विशेष के लिए कानून में अचानक किया गया, यह बदलाव कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री की बांटने की राजनीति को दर्शाता है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पूरी तरीके से बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले के खिलाफ है. सीएम नीतीश कुमार आनंद मोहन के लिए कानून में किए गए अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. इस तरीके से अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए कानून को अपने हिसाब से तोड़ना मरोड़ना बंद करें, यह फैसला कहीं से भी न्यायोचित नहीं है.
ये भी पढ़ें: 5 दिसंबर 1994: दलित समुदाय से आने वाले जी. कृष्णैया की मुजफ्फरपुर में हत्या, इस घटना से पहले क्या-क्या हुआ था