पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शुक्रवार (18 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला किया.  चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है, लेकिन उनसे पूछना चाहते हैं कि सबसे ज्यादा लोकतंत्र की हत्या तो वही करते हैं. जनादेश उनको किसी और के साथ मिलता है और चले जाते हैं किसी और के साथ, और ताक-झांक करते रहते हैं.


चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर भी बड़ी बात कह दी. कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी पर पुष्पांजलि करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है. वह दिल्ली गए थे आंख दिखाने क्योंकि बिहार के डॉक्टर पर उन्हें भरोसा नहीं है. वह अपने महागठबंधन को भी आंख दिखाने के लिए दिल्ली गए थे. चिराग ने कहा कि सुई की नोक पर इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन टिका है जो कभी भी गिर सकता है.


'पुलिस हो रही अपराधियों की गोली का शिकार'


राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों ने अपनी जड़ों को मजबूती से जकड़ लिया है. मौजूदा सरकार खुद को असहाय महसूस कर रही है. अपराधियों को कई जगहों पर सरकार का संरक्षण प्राप्त है. आम बिहारियों के साथ-साथ अब पुलिस भी अपराधियों की गोली का शिकार हो रही है. हमारी रक्षा करने वालों की हत्या कर दी जा रही है.


चिराग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री इतना सब हो जाने के बाद भी चुप हैं. पुलिस जवानों का मनोबल गिर रहा है. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री ज्ञान की बात कर रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मी की हत्या पर चर्चा नहीं की. हमारे जवानों में अकेले लड़ने की क्षमता है, लेकिन वो चिंतित हैं कि उनके जाने के बाद परिवार का क्या होगा?


चिराग पासवान ने कहा कि शिक्षा-रोजगार के लिए लोग बिहार से पलायन कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज तक नहीं पता चला कि क्या हुआ. नीतीश कुमार को मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जाने की फुर्सत नहीं है. आधा बिहार बाढ़ से ग्रसित है और आधा सुखाड़ से, मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी एयर कंडीशन से बाहर नहीं निकलते हैं. लोग डूब कर मरेंगे तब इन्हें समझ आएगा कि बिहार में बाढ़ है.


'आरजेडी ने तो कभी नहीं कहा कि मुख्यमंत्री रहिए'


मुख्यमंत्री के बयानों पर पलटवार करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार खुद कहते हैं कि जबरदस्ती उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. आरजेडी ने तो कभी नहीं कहा कि आप ही मुख्यमंत्री रहिए. आरजेडी के कई नेताओं ने कहा है कि आप इस्तीफा देकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाइए. आप दिल्ली संभालिए. फिर क्यों कुर्सी से चिपके हुए हैं? बिहार बर्बाद हो रहा है और मुख्यमंत्री दिल्ली में जाकर राजनीति साध रहे हैं. 2024-25 में मुख्यमंत्री से हिसाब मांगा जाएगा.


यह भी पढ़ें- बिहार के CM के लिए I.N.D.I.A 'दरवाजा' तो 'खिड़की' कौन? PK का खुलासा, बताया- नीतीश कुमार क्यों गए थे दिल्ली