Chirag Paswan: I.N.D.I.A की बैठक पर चिराग पासवान का तंज, कहा- 'डिसाइड करेंगे किस किस के यहां मटन पार्टी...'
Bihar Election 2024: चिराग पासवान विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, गुरुवार को कई मुद्दों को लेकर उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं पर जमकर निशाना साधा.
![Chirag Paswan: I.N.D.I.A की बैठक पर चिराग पासवान का तंज, कहा- 'डिसाइड करेंगे किस किस के यहां मटन पार्टी...' Chirag Paswan attacked India Alliance PM Narendra Modi and Rahul Gandhi ANN Chirag Paswan: I.N.D.I.A की बैठक पर चिराग पासवान का तंज, कहा- 'डिसाइड करेंगे किस किस के यहां मटन पार्टी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/6e3332b101f32ab373ec11f463c8c0fb1717053939595624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chirag Paswan: 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं को एलजेपी आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को खूब सुनाया. 'इंडिया' गठबंधन की एक जून की होने वाली बैठक पर चिराग पासवान ने कहा कि डिसाइड करेंगे किस किस के यहां मटन पार्टी होगी. 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं को चिंता इसी बात कि है कैसे बनाते हैं? इसकी रेसिपी शेयर कर दीजिए. मछली हेलीकॉप्टर में कैसे दिखाई जाती है. इन लोगों के पास काम क्या है? इनके पास यही तो काम रह गया है. ऐसे में एक तारीख को बैठकर सब लोग डिसाइड करेंगे की चार तारीख के बाद किस-किस के यहां कौन-कौन भोज पर जाएगा. क्योंकि सरकार बनाने की चिंता से यह लोग मुक्त हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं को ना इनको सरकार बनानी है ना देश चलाना है. प्रधानमंत्री जी तीसरी बात शपथ की तैयारी कर रहे होंगे. ऐसे में इन लोगों के पास फुर्सत के पल हैं. फुर्सत के पल को कैसे बिताएं? इसको लेकर जरूर एक तारीख को बैठक करेंगे.
चिराग पासवान ने विपक्ष को खूब सुनाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवेकानंद स्मारक जाएंगे. इसको लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है. इस पर चिराग पासवान ने कहा इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. देश के प्रधानमंत्री उनकी जानकारी का अधिकार बनता है. ऐसे में वह कहां जा रहे हैं? कहां नहीं जा रहे हैं? यह मीडिया पर चल रहा है. उसका प्रधानमंत्री से कोई लेना नहीं है. यह इन लोगों का इनसिक्योरिटी है.
राहुल गांधी पर बोला हमला
एलजेपी आर के प्रमुख ने कहा कि सनातन को खत्म करने वाले ये लोग है. क्या बोलते हैं राहुल गांधी कि शक्ति का विनाश होना चाहिए. वहीं, जब मेरे प्रधानमंत्री शक्ति की आराधना करते हैं तब यह बात ये लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, अग्निवीर योजना को खत्म करने के राहुल गांधी के वादे पर उन्होंने कहा कि ये लोग गलती से आ गए तो सारी योजनाओ को बंद करा देंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Heatwave: बिहार में हीट स्ट्रोक का कहर जारी, चुनाव ड्यूटी में तैनात दारोगा, होमगार्ड जवान और सिपाही की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)