पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सुल्तानगंज में गंगा पर बन रहे निर्माणाधीन पुल (Odisha Train Accident) के गिरने को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Kumar) को घेरा है. उन्होंने सोमवार को कहा कि एक साल में दो-दो बार अरबों की लागत से बन रहे पुल का गिरना भ्रष्टाचार का ताजा उदाहरण है. नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है, वे देश कैसे संभलेंगे? उनका ध्यान इन दिनों बिहार के विकास पर कम और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर ज्यादा है. प्रदेश में क्या कुछ चल रहा है इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को भले ही नहीं है, लेकिन उन्हें देश की चिंता सता रही है और वे विपक्षी एकता के लिए सब से अपील करते चल रहे हैं.
'नीतीश राज में एक से बढ़कर एक अजूबा होता है'
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो बताइए यह घटना भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कृत्यों से लगातार देश में बिहार की छवि को धूमिल करने में लगे हैं. इनके राज में एक से बढ़कर एक अजूबा होता है. कभी शिलान्यास से पहले पुल गिर जाता है तो कभी चूहे बांध कुतर देते हैं. मुख्यमंत्री अब बिहार को और कितना बदनाम करेंगे.
2014 में इस पुल का शिलान्यास नीतीश कुमार ने किया था
भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर 1710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल रविवार को गंगा नदी में गिर गया. खगड़िया को भागलपुर से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे इस पुल का एक हिस्सा देखते ही देखते गंगा नदी में गिर गया. पुल गिरने से अचानक आई तेज आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. एक साल पहले भी आंधी में पुल का कुछ हिस्सा ढह गया था. साल 2014 में इस पुल का शिलान्यास नीतीश कुमार ने किया था.