नीतीश के मुंबई दौरे पर चिराग का हमला, सुशांत सिंह राजपूत को याद कर हुए भावुक, CM से पूछ डाले कई तीखे सवाल
Chirag Paswan: चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, सीएम के मुंबई दौरा को लेकर चिराग ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया.
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की महाराष्ट्र दौरा और शिवसेना यूबीटी प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की घोर आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब आप महाराष्ट्र जा ही रहे हैं, तो उनसे एक बार जरूर सवाल कीजिएगा कि बिहार के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को अब तक न्याय क्यों नहीं मिला? जिस वक्त यह घटना हुई थी तब उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री थे. अपने स्वार्थ के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बिहारियों का अपमान भूल सकते हैं, तो आने वाले चुनावों में बिहारी भी उन्हें भूलने में परहेज नहीं करेंगे.
'नीतीश कुमार को बिहारियों के सम्मान से कोई लेना-देना नहीं'
चिराग पासवान ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहारियों के मान-सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है. वह कुर्सी के लिए उन लोगों से भी हाथ मिला सकते हैं, जिन्होंने बिहारियों को अपने घर में जलील किया है, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत जैसे सफल अभिनेता के परिजनों को न्याय से वंचित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिन्होंने बिहारियों का अपमान किया, गोबर का कीड़ा कहा. बिहारियों से जो नफरत करते थे आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हीं लोगों से मिलने जा रहे हैं.
नीतीश कुमार अपने स्वार्थ के आगे सब कुछ भूल चुके हैं- चिराग
वहीं, इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वह दृश्य भी याद दियाया, जब महाराष्ट्र में बिहारियों को बेरहमी से पीटा जा रहा था, जब बिहारियों के सब्जी ठेलों को पलट दिया जा रहा था और बिहारियों को बाहरी कह कर मारा जा रहा था. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार अपने स्वार्थ के आगे सब कुछ भूल चुके हैं और विपक्षी एकजुटता का बहाना करके उन्हीं लोगों की शरण में जा रहे हैं, जो बिहारियों को पसंद नहीं करते.
ये भी पढ़ें: Bihar: 'दोषी हूं तो गोली से उड़ा दो...', बाहर आते ही पॉलिटिकल हुए आनंद मोहन! मंच से क्यों लिया इन दो नेताओं का नाम?