हाजीपुर: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) रविवार को हाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिना चुनाव लड़े ही पिछले 18 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री बनते आ रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर बिहार के किसी भी सीट पर चुनाव लड़ते हैं तो वह चुनाव नहीं जीत पाएंगे. दूसरे प्रदेश में अपना संभावना इसीलिए तलाश रहे हैं. हालांकि चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे कि नहीं? यह बड़ा सवाल है. हमारे पीढ़ी के लोग कभी उनको चुनाव लड़ते नहीं देखा और वह कब आखिरी बार चुनाव लड़े हैं यह भी नहीं जानते हैं.


'कभी सनातन धर्म को गाली देते हैं'


आरजेडी एमएलए द्वारा देवी दुर्गा पर दिए गए विवादित बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि बेहद गलत है यह लोग हमेशा विवादित बयान देते रहते हैं. कभी सनातन धर्म को गाली देते हैं तो कभी रामचरितमानस पर सवाल करते हैं तो कभी दुर्गा पर विवादित बयान देते हैं. यह एक सोची समझी रणनीति है. लोगों की भावनाओं को भड़काने का, समाज में बंटवारे की और राजनीतिक करने के लिए ऐसा करते हैं. बिहार के विधायक हो या मंत्री हो सभी अपने राजनीतिक फायदा के लिए इस तरीके का विवादित बयान देते रहते हैं यह बेहद गलत है. 


बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है- चिराग पासवान 


एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है और बिहार नीतीश कुमार के हाथों से निकल चुका है. आए दिन लगातार बिहार में लूट, हत्या, अपराध और बलात्कार की घटना हो रही है. बता दें कि लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पिता के कर्मभूमि हाजीपुर में रविवार को पहुंचे थे. 


ये भी पढ़ें: BJP Reaction: 'पहले सुरेंद्र यादव जैसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए', CM नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर सुशील मोदी ने दी सलाह