(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Muzaffarpur Boat Accident को लेकर CM नीतीश के बयान पर चिराग ने सुनाई खरी खोटी, जात-पात की राजनीति का लगाया आरोप
Chirag Paswan Statement: चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलार हैं. वहीं, शनिवार को मुजफ्फरपुर नाव दुर्घटना को लेकर उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
मुजफ्फरपुर: एलजेपी आर के सुप्रीमो चिराग पासवान (Chirag Paswan) मुजफ्फरपुर पहुंचे हुए थे. नाव हादसे के पीड़ित परिवार वालों से उन्होंने मुलाकात की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में जात-पात की राजनीति करते हैं. नीतीश कुमार की संवेदना बिहार के लोगों के लिए खत्म हो गई है. मुजफ्फरपुर की घटना प्रशासनिक विफलता का परिणाम है. सीएम नीतीश कुमार के घर में कोई घटना घटी होती तो फिर भी कहते कि डीएम को कह दिया है देख लेंगे.
यह यकीनन मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता है- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि जिस दिन घटना घटी मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर में ही थे. मुख्यमंत्री आपको आना चाहिए था क्योंकि आपके आने से कम से कम प्रशासन मुस्तैदी से काम करता और बच्चों को बचाया जा सकता था. आपके आने से पीड़ित परिवारों को हौसला मिलता, लेकिन मुख्यमंत्री आप यहां आकर पीड़ित परिवार वालों से मिलना मुनासिब नहीं समझा और डीएम को देख लेने का आदेश देकर आप चले गए. यह यकीनन मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता है.
चिराग ने नीतीश से पूछे कई सवाल
आगे एलजेपी आर प्रमुख ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है. यहां हर साल ऐसी घटना घटती है. मुख्यमंत्री बताएं कि आपके विधायक क्या कर रहे हैं? क्यों नहीं अभी तक यहां पर पुल का निर्माण किया गया. यह राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाला विषय है. अभी तक क्यों नहीं यहां पर स्कूल का निर्माण कराया गया. क्यों नहीं यहां पर पीडीएस की दुकान खोली गई? राशन के लिए महिलाएं नदी पार करके वहां पर जाने के लिए मजबूर है. अभी तक क्यों नहीं यहां पर स्वास्थ्य केंद्र खोले गए? वहीं, पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने ढाढस बंधाया और कहा कि पीड़ित परिवार के साथ में हम खड़े हैं.