पटना: बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से 60 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा बताया जा रहा है. उन मौतों को लेकर सीधा जिम्मेदार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी शराबबंदी नीति को बताई जा रही. शुक्रवार को सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. पटना एयरपोर्ट पर वह मुख्यमंत्री नीतीश पर जमकर बरसे और उनके जो पिएगा मरेगा वाले बयान को शर्मनाक बताते हुए आक्रोश व्यक्त किया. चिराग ने कहा कि इस मामले के जिम्मेदार नीतीश हैं और उनका बयान को बेहद ही गैर जिम्मेदाराना बताते हुए पूछा कि पीने वाले मरेंगे तो पिलाने वाले के साथ क्या होना चाहिए? इसके साथ ही उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी करने के मकसद के बारे में भी बताया और कहा कि वह खुद शराब माफिया को संरक्षण दे रहे.


‘नीतीश कुमार ने शराबबंदी का नाटक किया है’


चिराग पासवान ने सभी मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. वह अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे हैं. इस घटना पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार जानबूझकर लोगों को जहरीली शराब पीला रहे हैं. नीतीश की शराबबंदी का मकसद ही गरीबों, दलितों और पिछड़े समाज के लोगों की जान लेना है. बिहार में शराबबंदी के बावजूद सत्ता के संरक्षण में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले जारी है. हर जगह शराब उपलब्ध है और धड़ल्ले से होम डिलीवरी की जा रही है. सत्ता के नशे में नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी का सिर्फ नाटक कर रहे हैं. असल में वे शराब माफियाओं के संरक्षक हो गए हैं. उनके संरक्षण में शराब के जरिए समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी हो गई है. जिस


दोषियों को फांसी देने की मांग


आगे चिराग बोले कि जिस तरह से जहरीली शराब पीने से भारी तादाद में लोगों की जानें गईं हैं और परिवार सड़कों पर आ गई है. निश्चित तौर पर यह सरकार की विफलता को दर्शाता है. नीतीश कुमार में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो इन मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. पासवान ने इस घटना में संलिप्त सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है.


यह भी पढ़ें- Triple Talaq in Bihar: दरभंगा में WhatsApp पर ही शौहर ने बीवी को दिया तलाक, पत्नी ने लगाया आरोप, पति को भेजा जेल