पटना: देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election Result 2023) का परिमाण सामने आने लगे हैं. राज्यस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी अपनी सरकार बना रही है।. वहीं, तेलंगना में बीजेपी के हाथों से सत्ता फिसल कर कांग्रेस के हाथों में जाती दिख रही है. इस रुझान के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इसको लेकर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को एक्स पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही इशारों-इशारों में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि 'दलित विरोधी सोच, महिला विरोधी सोच और उनकी सनातन विरोधी सोच को वहां के मतदाताओं ने जवाब दिया है.'


पीएम नरेंद्र मोदी को चिराग ने दी बधाई 


चिराग पासवान ने लिखा कि 'आज विभिन्न राज्यों के चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट हो गया कि 'विपक्षी दलों का गठबंधन जो अपनी एकता दिखाने का प्रयास कर रहा था उनकी दलित विरोधी सोच, महिला विरोधी सोच और उनकी सनातन विरोधी सोच को वहां के मतदाताओं ने जवाब दिया है. पुनः एक बार भारतीय जनता पार्टी और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रचंड जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.



तीन राज्यों में बीजेपी आगे


लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल कहे जा रहे चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. मध्य प्रदेश में जहां उसने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ सत्ता बरकरार रखी है तो वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है. इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिल रही है जहां भारी बहुमत से उसकी सरकार बनने की संभावना है. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी. वहीं, दक्षिण के राज्य तेलंगाना में मुख्य मुकाबला बीआरएस और कांग्रेस के बीच हुआ. पांचवें राज्य मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी.


ये भी पढे़ं: Assembly Election Result 2023: भाजपा की जीत पर क्या बोल गए रविशंकर प्रसाद, कहा- पीएम मोदी के लिए ये हैं जातियां