पटना: एसजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को 'इंडिया' पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उस गठबंधन में सब ठीक नहीं है, जिस तरह से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केवल दो सीटें देने की बात की, 'आप' पंजाब में सारी सीटों पर लड़ने की बात कर रही है. मेरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी ने ही 1-2 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कई सीटें हैं जिस पर सब जान रहे हैं कि कौन लड़ेगा. मुंगेर की सीट का सब जानते हैं कि कौन लड़ेगा. सीटों के बंटवारे में जो कठिनाइयां आ रही हैं उसमें ये गठबंधन चुनाव तक रहेगा कि नहीं, इस पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है.


जल्द ही जेडीयू में बड़ी टूट होगी- चिराग पासवान 


नीतीश कुमाार को 'इंडिया' गठबंधन में संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर चिराग पासवान ने कहा कि जिससे  बिहार नहीं संभाल रहा है. वह संगठन क्या संभालेंगे? यही कारण है कि गठबंधन के दूसरे नेता भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक की जिम्मेदारी देने से कतरा रहे हैं. चिराग ने दावा किया है कि जल्द ही जेडीयू में बड़ी टूट होगी और आने वाले दिनों में यह दिखाई देने लगेगा. पहले भी कहा है कि कहीं ना कहीं जनता दल यूनाइटेड में दरार है.



ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की चिराग ने की निंदा


वहीं, पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की निंदा करते हुए एलजेपी आर के अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण में सुनियोजित तरीके से ईडी के अधिकारियों पर हमला किया गया है जो सरासर गलत है. इसके अलावा केके पाठक के गाली गलौज के मामले में चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के प्रति हम लोग चिंतित हैं उस तरह से ही उनके करीबी केके पाठक की भी स्थिति है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: क्या NDA में सीट बंटवारे को लेकर फंसेगा पेंच? संतोष सुमन का दावा- 12 जगहों पर 'हम' की है तैयारी