पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार हमलावर हैं. सीएम के महाराष्ट्र दौरे पर जाने को लेकर उन्होंने खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई के दौरे पर जा रहे हैं, जहां वे उन्हीं लोगों से मुलाकात करेंगे जिन्होंने एक समय में ‘बिहारी भगाओ’ का नारा दिया था और आज भी बिहार और बिहारियों से नफरत करते हैं. जिन्होंने बिहारियों पर अन्याय किया, उनसे अपने निजी स्वार्थ के लिए नीतीश कुमार का मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
'हम अपमान को कभी नहीं भूलेंगे'
चिराग पासवान ने कहा कि हम सब बिहारियों का भी अपमान है. नीतीश कुमार को चेताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बिहारियों के साथ जो हुआ उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही भूल जाएं, लेकिन यह ध्यान रखें कि हम बिहारी हैं जो उस अपमान को कभी नहीं भूलेंगे. चिराग ने नीतीश कुमार की विश्वसनीयता और विपक्षी एकता को लेकर उनकी मुहिम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कभी अपने स्टैंड पर कायम नहीं रहे. नीतीश कुमार जब सत्ता में होते हैं तो उनके सुर कुछ और होते हैं और जब विपक्ष में रहते हैं तो कुछ और हो जाता है.
विपक्षी एकता से बिहार को नहीं है फायदा- चिराग
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी एकता के नाम पर नीतीश कुमार भले ही दरवाजे-दरवाजे जाकर मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. इस मुलाकात के क्या मायने हैं? यह समझ से परे है. इस मुलाकात से न तो बिहार का कोई भला होना है और न ही बिहारियों का होने वाला है. किसी का अगर भला है तो वह नीतीश कुमार का है. विपक्षी दलों के पास वे इस सोच के साथ अर्जी लेकर जा रहे हैं कि वे उन्हें अपना नेता मान लें, उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बना दें.
विपक्षी एकता पर चिराग का हमला
चिराग ने कहा कि जो मुख्यमंत्री बिहार को एकजुट नहीं रख पाए, वह विपक्ष का क्या एकजुट कर पाएंगे. विपक्ष आखिर इनके नेतृत्व में ही क्यों एकजुट होगा? जबकि विपक्ष के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर पहले से ही हैं.
ये भी पढ़ें: Anand Mohan News: आनंद मोहन की रिहाई पर SC से बिहार सरकार को नोटिस जारी, भड़के ललन सिंह ने दिया ये जवाब