Chirag Paswan: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में केक कटिंग को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस पर गुरुवार को एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नादानी में लोग ऐसी हरकत करते हैं. दिन कितने बचे हैं और ऐसे में थोड़ा सा सब्र और आज 23 तारीख हो गई है और 4 जून को परिणाम आ जाएगा. चार तारीख को पता चल जाएगा मिर्ची किसको लगी है? जो पांच चरण का मतदान हुआ है इन पांच चरण के मतदान में 315 से 325 सीटों के आसपास एनडीए गठबंधन पहुंच चुका है.


तेजस्वी यादव पर चिराग पासवान का निशाना


चिराग पासवान ने कहा कि बचा छठा और सातवां चरण उसमें हम लोग 400 पार करेंगे. जो लोग इतने बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं जो 2019 में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. इस बार उनका गठबंधन एक सीट जो पिछली बार निकाल लिए थे. इस बार वह सीट भी हमारे खाते में आ रही है.


तेजस्वी यादव ने शेयर किया है वीडियो 


बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रचार गुरुवार शाम थम जाएगा. इस बीच, राजद के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने 200 जनसभाएं पूरी कर लेने के उपलक्ष्य में केक काटा. इसका एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है जिसमें दोनों नेता 200 रैलियां करने के मौके पर केक काटते नजर आ रहे हैं.


वीडियो में वीआईपी के नेता मुकेश सहनी राजद के नेता तेजस्वी यादव को सरप्राइज देने की बात करते नजर आ रहे हैं. हेलीकॉप्टर में केक काटने का यह वीडियो गुरुवार को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'वो तो हनीमून भी मनाने...', हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव की केक कटिंग पर जीतन राम मांझी का तंज