'पापा के जाने के बाद आज...', होली पर भावुक हो गए चिराग पासवान, पिता को याद कर कही ये बात
Chirag Paswan: पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर परिवार के साथ पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
!['पापा के जाने के बाद आज...', होली पर भावुक हो गए चिराग पासवान, पिता को याद कर कही ये बात Chirag Paswan Became Emotional on Holi Remembering his Father Ramvilas Paswan ANN 'पापा के जाने के बाद आज...', होली पर भावुक हो गए चिराग पासवान, पिता को याद कर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/a59153c3cd661b8043bab91a1551b9831711439326354169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chirag Paswan Emotional: होली के अवसर पर मंगलवार (26 मार्च) को जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पटना स्थित अपने प्रदेश कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान परिवार के सदस्य समेत पार्टी से जुड़े नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग पासवान थोड़े भावुक भी हुए. उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को याद किया.
चिराग पासवान ने कहा कि एक लंबे समय के बाद हम लोग पटना में पूरे परिवार के साथ होली मना रहे हैं. दो-तीन साल हम लोगों के लिए, हमारे परिवार के लिए, मेरी पार्टी के लिए कठिन साल रहे. आज बहुत समय के बाद और मुझे लगता है पापा के जाने के बाद आज पहली बार पार्टी और परिवार में नई खुशियां आई हैं.
चिराग बोले- उत्साह के साथ मना रहे हैं होली
चिराग पासवान ने कहा, "जिस तरीके से पार्टी को मजबूती मिली है, जिस तरीके से परिवार में नहीं खुशियां आई है, एक लंबे समय के बाद इतने उत्साह के साथ हम लोग होली मना रहे हैं. बस उम्मीद करता हूं, आशा करता हूं कि ना सिर्फ मेरे परिवार में बल्कि इस देश के हर परिवार में होली ऐसे ही खुशियों का रंग लेकर आती रहे."
चिराग पासवान ने होली के इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा गठबंधन के तमाम साथियों को शुभकामनाएं दीं. वहीं चिराग पासवान ने यह भी कहा कि एक मजबूत सहयोगी होने के नाते यह विश्वास दिलाता हूं खास कर प्रधानमंत्री को कि होली का रंग जैसे खुशियां लेकर आई है ऐसी ही होली हम लोग फिर मनाएंगे जब हमारी पार्टी हमारा गठबंधन बिहार में 40 सीट जीतेगा.
बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीट में 17 पर बीजेपी लड़ रही है तो वहीं जेडीयू के पास 16 सीट है. वहीं चिराग पासवान को पांच सीटें दी गई हैं. उपेंद्र कुशवाहा भी गठबंधन के साथ हैं. उन्हें एक सीट दी गई है. एक सीट जीतन राम मांझी को दी गई है.
यह भी पढ़ें- Watch: बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे का क्यों कटा टिकट? जानिए क्या बोले BJP के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)