पटना: जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार (10 मार्च) को साहेबगंज (वैशाली) के उच्च विद्यालय मैदान में जन आशीर्वाद महासभा को संबोधित करते हुए गठबंधन को लेकर बड़ी बात कह दी. सभा में आए लोगों से चिराग पासवान ने कहा कि इस बात को मैं स्पष्ट कर दूं कि चिराग पासवान का गठबंधन, चिराग पासवान का तालमेल सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. जब तक मेरे शरीर में लहू का एक भी कतरा रहेगा मैं सिर्फ और सिर्फ बिहार और बिहारियों के लिए लड़ूंगा.


चिराग पासवान ने कहा कि कई सरकारें आईं और कई गईं, कई गठबंधन टूटे, लेकिन प्रदेश की जो समस्याएं थीं वो वहीं की वहीं हैं. आज भी युवा गांव से पलायन करने के लिए मजबूर हैं. आज भी हमारे प्रदेश में मूलभूत जरूरतें सबसे बड़ी समस्या बनी हैं. आज ये चुनाव का समय है जब हम लोगों को सही फैसले लेने हैं. चुनना है कि क्या कल जो लोग हमारे बीच बड़े बड़े वादे करके आए उन लोगों ने आगे क्या किया? अगर नहीं किया तो क्यों उन्हें हम दोबारा चुनें?


'आग्रह करूंगा चाची... साथ दीजिए, आशीर्वाद दीजिए'


कार्यक्रम में आगे चिराग ने कहा, "आज बड़े-बड़े पदों पर बिहारी ही हैं. बड़े बड़े उद्यमी आपको बिहार के मिलेंगे. आज बिहार फिर भी पीछे है. मेरा प्रदेश लोकतंत्र की जननी रहा है. देश-दुनिया को किसी ने लोकतंत्र का रास्ता दिखाया तो वो बिहार की धरती वैशाली है. ये समय है अपने हक और अधिकार को जानने का, लड़ने का, कब तक रोजगार और शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों का मुंह ताकेंगे? सभा में आई महिलाओं से कहा कि आप लोगों से आग्रह करूंगा चाची, साथ दीजिए, आशीर्वाद दीजिए."


'चिराग पासवान को आपके साथ की जरूरत'


जमुई सांसद ने लोगों से पूछा कि बिहार को फर्स्ट बनाना है न? बिहारियों को फर्स्ट बनाना है न? इस पर लोगों का उत्साह दिखा. लोगों ने चिराग का साथ दिया. यह कहते हुए चिराग ने आगे कहा कि यह काम अकेले चिराग पासवान नहीं कर सकता है. चिराग पासवान को आपके साथ की जरूरत है. आगे कहा कि एक-एक व्यक्ति को चिराग पासवान बनना होगा. एक-एक गांव जाकर एक-एक व्यक्ति को 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के बारे में बताना होगा. बताइए क्या बनेंगे चिराग पासवान?


चिराग ने पशुपति पारस पर भी साधा निशाना


आगे चिराग पासवान ने बिना नाम लिए अपने चाचा पशुपति पारस पर भी निशाना साधा. कहा कि चिराग पासवान झुकता नहीं है, डरता नहीं है. कहीं घर तोड़ा गया, कहीं परिवार तोड़ा गया. कहीं पार्टी तोड़ी गई. यह सोचकर कि चिराग टूट जाएगा. जो लोग ये सोचते हैं कि चिराग पासवान टूट जाएगा वो लोग भूल जाते हैं कि चिराग पासवान शेर का बेटा है. मैं न टूटने वाला हूं, न झुकने वाला हूं.


जमुई सांसद ने कहा कि चिराग पासवान ने कभी सत्ता के लिए समझौता नहीं किया. चिराग पासवान ने रामविलास पासवान के आदर्शों को झुकने नहीं दिया. चिराग पासवान के साथ हर दल, हर नेता जुड़ना चाहता है. चिराग पासवान आप लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए अकेला काफी है.


यह भी पढ़ें- शहाबुद्दीन की पत्नी ने इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, RJD को बड़ा झटका!