Chirag Paswan Seat: चिराग की पार्टी इन सीटों पर लड़ सकती है चुनाव, सामने आया नाम
Chirag Paswan News: एनडीए में बिहार की सीटों को लेकर अब पेंच खुलता नजर आ रहा है. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान की पार्टी को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है.
Chirag Paswan Seat: एनडीए (NDA) में बिहार की सीटों को लेकर संभावित फॉर्मूला तय हो गया है. एबीपी के सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान की छह सीटों में (हाजीपुर, नवादा, खगड़िया, समस्तीपुर, जमुई और वैशाली) एक सीट को छोड़ना पड़ सकता है. चिराग पासवान पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, राष्ट्रीय एलजेपी (पशुपति पारस गुट) एनडीए से बाहर हो गई है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी हाईकमान से चिराग पासवान को निर्देश मिला है कि छह सीटों में स्वेच्छा से एक सीट को छोड़ना होगा. चिराग के कोटे में हाजीपुर, नवादा, खगड़िया, समस्तीपुर, जमुई है. वैशाली सीट चिराग छोड़ सकते हैं. हालांकि बिहार एनडीए में कम सीटों पर अदला बदली होने की संभावना है.
मुकेश सहनी भी हो सकते हैं एनडीए में शामिल
मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा को एक और जीतन राम मांझी को एक सीट मिल सकती है. पशुपति पारस एनडीए से बाहर हो सकते हैं. वहीं, मुकेश सहनी से बीजेपी की बातचीत चल रही है. सहमति अगर बनी तो बीजेपी अपने कोटे से एक सीट मुकेश सहनी को दे सकती है. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीटों के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि एक बड़ी और लंबी लड़ाई जीत ली.
बीजेपी ने मेरी सभी चिंताओं का समाधान किया है- चिराग पासवान
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है. पासवान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद यह घोषणा की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने मेरी सभी चिंताओं का समाधान किया है. मैं संतुष्ट हूं. बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल पर फैसला हो गया है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.
ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election: जमुई नहीं बल्कि इस सीट से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, बिहार में किसे कितनी सीटें?