Lok Sabha Elections: बिहार एनडीए में चिराग पासवान (Chirag Paswan) के खाते में पांच सीट गई है. वह खुद हाजीपुर से लड़ेंगे. बाकी अन्य चार सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हो रही है. अब खबर है कि जमुई लोकसभा सीट (Jamui Lok Sabha Seat) से वह अपने बहनोई अरुण भारती (Arun Bharti) को टिकट दे सकते हैं. सूत्रों की मानें तो पूरी तैयारी हो गई है. बस एलान होना बाकी है. जानिए अरुण भारती कौन है.
एनडीए में चिराग पासवान को जो पांच सीटें दी गई हैं उसमें हाजीपुर, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली लोकसभा है. जमुई से चिराग पासवान अपने बहनोई अरुण भारती को टिकट देने का मन बना चुके हैं. अरुण भारती चिराग पासवान के अपने खास बहनोई हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. विदेशों तक उनका बिजनेस फैला हुआ है.
इतना ही नहीं बल्कि चिराग पासवान के परिवार में अरुण भारती का कद बहुत बड़ा है. अहम फैसले लेने में चिराग पासवान अरुण भारती का सहयोग ही लेते हैं. कार्यक्रम या पार्टी के बड़े आयोजन में वो कई बार चिराग पासवान के साथ दिखते रहे हैं. चाहे कोई भी बड़े निर्णय हो चिराग पासवान अपने बहनोई से जरूर शेयर करते हैं. हालांकि यह पहले से चर्चा थी कि जमुई लोकसभा सीट पर उनके बहनोई चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब धीरे-धीरे तस्वीरें साफ होती दिख रही हैं.
अशोक चौधरी की बेटी की भी थी चर्चा
बता दें कि जमुई लोकसभा सीट पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी की भी चर्चा थी कि वह यहां से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि यह सीट चिराग पासवान के खाते में चली गई है तो अब ऐसा माना जा रहा है कि अशोक चौधरी की बेटी इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी.
शांभवी चुनाव लड़ना चाहती हैं या नहीं इस पर अशोक चौधरी ने मीडिया से कहा, "वह मेरी बेटी पहले थी, अब तो वह कुणाल साहब की बहू है, तो कुणाल साहब यह तय करेंगे कि वह अपनी बहू को चुनाव लड़वाना चाहते हैं या नहीं चाहते हैं. मेरे कहने से वह चुनाव लड़ेंगी और मेरे नहीं कहने से वह चुनाव नहीं लड़ेगी ऐसी बात नहीं है." चिराग पासवान की पार्टी से चुनाव लड़ेंगी या नहीं इस पर अशोक चौधरी ने दो टूक में जवाब दिया कि जब ऐसी बात होगी तो हमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- लालू यादव से हुई पशुपति पारस की मुलाकात, चिराग पासवान के खिलाफ क्या कर रहे प्लान? जानिए