पटना: जी20 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पहुंचने के बाद से सियासी गलियारे में चर्चा है कि फिर से सीएम पलटी मार सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सोमवार (11 सितंबर) को कहा था कि बिहार में भूचाल आ सकता है. इस बीच जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी मंगलवार (12 सितंबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में इस पर क्लियर कट स्टेटमेंट दे दिया.


जी20 में नीतीश कुमार पीएम से मिले. पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कराई. इसपर चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में नीतीश कुमार के लिए जगह नहीं. वो जिस गठबंधन में जाते हैं उसको धोखा देते हैं. नुकसान कराते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश में बिहार का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं. हर क्षेत्र में बिहार फिसड्डी है.


चिराग ने कहा- नीतीश पर किसी को भरोसा नहीं


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार को एक बार फिर पीएम मैटेरियल कहा है. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि शिक्षा-स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था बिहार में चरमराई हुई है. बेरोजगारी चरम पर है, फिर कैसे ललन सिंह ने नीतीश को पीएम मैटेरियल बता दिया? नीतीश पर किसी को भरोसा नहीं है. हमेशा पलटी मारते रहते हैं इसलिए इंडिया गठबंधन में उनको कोई पद नहीं मिला. इस सवाल पर कि नीतीश कुमार कहते हैं देश में समय से पहले लोकसभा चुनाव हो सकता है. इस पर चिराग ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो बिहार विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ होगा.


'इंडिया गठबंधन के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं'


चिराग पासवान ने कहा कि इंडिया गठबंधन एंटी सनातन सोच के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगा. समाज को बांटकर यह लोग राज करना चाहते हैं. तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. विकास का कोई एजेंडा इंडिया गठबंधन के पास नहीं है. बता दें कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने कहा है कि सनातन धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ I.N.D.I.A. बना है. सनातन के खिलाफ खड़ा होना गठबंधन का उद्देश्य है. सनातन की नीतियों का विरोध करने एक मंच पर आए, I.N.D.I.A. में सनातन विरोध में अलग राय नहीं. मीडिया के माध्यम से सनातन का विरोध करें.


यह भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन में बवाल तय! दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया अपना मास्टरप्लान, इन सीटों का नाम लेते हुए कह दी बड़ी बात