(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JDU की वर्चुअल रैली से पहले चिराग पासवान ने बुलाई LJP नेताओं की बैठक, कर सकते हैं कोई बड़ा फैसला
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं.सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग पासवान एनडीए में लगातार दबाव बना रहे हैं.
पटना: सीएम नीतीश कुमार के 7 सितंबर को होने वाले निश्चय संवाद से पहले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने 6 सितंबर को दिल्ली में बिहार संसदीय दल की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं. मालूम हो कि सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग पासवान एनडीए में लगातार दबाव बना रहे हैं. वहीं सिर्फ जेडीयू उम्मीदवारों के खिलाफ एलजेपी उम्मीदवार उतारने की चेतावनी भी दी है.
लगातार नीतीश कुमार को कर रहे टारगेट
इतना ही नहीं, चिराग पासवान इन दिनों एक प्लांड नीति के तहत सीएम नीतीश कुमार को हर मोर्चे पर घेर रहे हैं. चाहे कोरोना का मुद्दा हो, बिहार में बाढ़ का मुद्दा हो, बिहार में विकास और रोजगार का हो चिराग पासवान हर मोर्चे पर सीएम नीतीश कुमार को हर मोर्चे पर सवालों के खठघरे में खड़ा कर रहे हैं. जबकि नीतीश कुमार उनके एक भी आरोपों का खंडन करते नहीं दिखते हैं.
जेडीयू-एलजेपी आमने-सामने
पिछले दिनों तो बात इतनी बढ़ गई थी एलजेपी और जेडीयू नेता आमने-सामने आ गए थे और मीडिया में एक दूसरे की जमकर फजीहत की थी. जेडीयू नेता और सांसद ललन सिंह ने चिराग पासवान को काली दास बताते हुए कहा था कि वो जिस डाल पर बैठते हैं उसी को काटते हैं, जिसके बाद एलजेपी प्रवक्ता ने उन्हें सूरदास कहते हुए जमकर हमला बोला था.