नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिवंगत केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. दिवंगत नेता के अंतिम दर्शनों के लिए उनके पार्थिव शरीर को 12 जनपथ पर रखा गया है. पीएम मोदी ने परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने के लिए कहा.


प्रधानमंत्री मोदी ने रामविलास पासवान की पत्नी और सुपुत्र व लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान को भी ढांढस बंधाया. इस दौरान जब पीएम मोदी, दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर आगे बढ़ने लगे तो चिराग पासवान की आंखे छलक पड़ी. वह फूट-फूटकर रोने लगे. पिता के जाने का गम उनकी आंखों से आंसूओं के रूप में बह रहा था.  दुख की इस घड़ी में चिराग पासवान को बेहद गमगीन और रोते-बिलखते हुए देखकर पीएम मोदी उन्हें सांत्वना देने लगे. वे चिराग की पीठ को तब तक सहलाते रहे जब तक चिराग ने खुद को संभाल नहीं लिया.


10 अक्टूबर को होगा अंतिम संस्कार


बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया था. दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर दोपहर के बाद पटना ले जाया जाएगा और लोक जनशक्ति के पार्टी कार्यालय में अंतिम दर्शन हेतु रखा जाएगा. 10 अक्टूबर शनिवार को पटना में ही रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा.



काफी समय से बीमार चल रहे थे


रामविलास पासवान, मोदी कैबिनेट में उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय संभालते थे. पिछले काफी समय से वे बीमार चल रहे थे. उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी. 24 अगस्त के बाद से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. उन्हे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.  दिल्ली के एक निजी अस्पताल में 3 अक्टूबर को उनके दिल का ऑपरेशन भी हुआ था, लेकिन गुरुवार 8 अक्टूबर को वह जिंदगी की जंग हार गए.


ये भी पढ़ें


जब रामविलास पासवान की चुनावी जीत सुनने के लिए दलित मजदूरों का हुजूम तीन दिनों तक टेलीविजन से नहीं हटा