पटना: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के असवार पर जमुई सांसद और युवा नेता चिराग पासवान ने देश में युवा आयोग के गठन की मांग उठाई है. चिराग ने लगातार कई ट्वीट कर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा, " हमें जाति और धर्म से उठकर युवा जमात को आगे बढ़ाने की चिंता करनी चाहिए. मैं सदन में कई बार इस मुद्दे को उठा चुका हूं. जब तक राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन नहीं होता तब तक युवा देश की नींव रखने की कल्पना करना संभव ही नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन होगा."


युवाओं के रोजगार की समस्या का होगा हल


एलजेपी नेता ने कहा, " जब देश में महिलाओं के लिए महिला आयोग, बच्चों के लिए बाल आयोग, अल्पसंख्यक आयोग और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग गठित हो सकता है, तो फिर युवा देश में युवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. इससे ना सिर्फ युवाओं के रोजगार की समस्या का हल होगा बल्कि जिस भी क्षेत्र में युवा अपना कौशल दिखाना चाहते है, उसमें भी राष्ट्रीय युवा आयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में एक सफल कदम साबित होगा."


 






जमुई सांसद ने कहा, " एक तरफ जहां देश के लिए यह एक ताकत है तो वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी जिम्मेदारी भी. ऐसे में मेरा मानना यह है कि अगर हमारे देश में राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन किया जाता है तो हम आसानी से देश के युवाओं की परेशानियों का हल ढूंढ पाएंगे. आज 'अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस' पर मैं भारत के युवाओं की मांग को फिर दोहराना चाहता हूं."


 





युवा ही देश का आने वाला भविष्य


चिराग पासवान ने कहा, " भारत को युवाओं का देश कहा जाता है. आंकड़ों के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है. लगभग 65% देश की आबादी 35 वर्ष से कम है. देश के युवा ही देश का आने वाले भविष्य होते है और किसी भी देश की नींव उनकी युवा शक्ति से ही होती है."


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: BJP निकालेगी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’, संजय जायसवाल ने गिनाईं नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां


बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बड़ा बयान, फिलहाल लागू नहीं की जाने की बात