मुंगेरः कोरोना महामारी में लोग अपने नेताओं को खोज रहे हैं. कहीं विधायक को तो कहीं सांसद को दुख में याद कर रहे हैं. इसी क्रम में अपने क्षेत्र के लोगों की मदद करने के लिए एलजेपी सांसद चिराग पासवान जुट गए हैं. अपने संसदीय क्षेत्र के तारापुर व खड़गपुर अनुमंडल को एक-एक एंबुलेंस देने की अनुशंसा की है.


जानकारी देते हुए एलजेपी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश सिंह ने कहा कि सांसद चिराग पासवान द्वारा विकास कार्य करने से विरोधियों में बेचैनी है. वैसे लोग अफवाह उड़ाते हैं कि सांसद लापता हैं जबकि यह सबको पता है कि चिराग पासवान बीमार थे. बीमारी के बावजूद वहां के कार्यकर्ताओं से सांसद संपर्क में हैं और अपने संसदीय क्षेत्र की जानकारी ले रहे हैं.


सांसद के क्षेत्र में किए जाते रहेंगे विकास कार्य


मिथिलेश सिंह ने कहा कि अभी सांसद चिराग पासवान का पत्र मिला है जिसमें तारापुर व खड़गपुर अनुमंडल को एक-एक एंबुलेंस देने की अनुशंसा उन्होंने की है. कोरोना काल में इसकी आवश्यकता थी. आगे भी सांसद चिराग पासवान की ओर से उनके क्षेत्र में विकास के कार्य किए जाते रहेंगे.


 डॉक्टर और अधिकारियों को देते रहते हैं निर्देश


मिथिलेश सिंह ने तारापुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सांसद चिराग पासवान इस कोरोना काल के महामारी में अपने क्षेत्र के लोगों की काफी चिंता है. वे क्षेत्र की जानकारी हर समय लेते रहे हैं और डॉक्टर के साथ अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः खाकी वर्दी के रौब में नियम भूले दारोगा, लॉकडाउन में दुकान खुलवाकर खाई मिठाई


बिहारः सिवान के सदर अस्पताल में खड़ी थीं 7 एंबुलेंस, मरीज को लेकर वाहन के लिए भटकते रहे परिजन