ABP Shikhar Sammelan 2024: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार (24 जुलाई) को एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में बजट से लेकर आरक्षण और नीट पेपर लीक तक पर बातचीत की. बजट पर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ बचा नहीं है, हकीकत ये है कि ये बजट पिछले 10 साल में जो देश मजबूत हुआ है उसके लाभ को सभी को देने की बात की गई है. इसमें किसान, महिला, मध्य वर्ग सभी का ध्यान रखा गया है. इस बजट में कोई लूप होल नहीं है, इसलिए विपक्ष कुछ भी कहेगा. ये बजट आम लोगों को आगे ले जाने के लिए है.
बजट को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
चिराग ने कहा कि हम चाहते हैं कि विपक्ष अच्छे सुझाव रखे हमारी गलत नीतियों पर सवाल उठाए. ये तो होना ही चाहिए. हम उसे सुनेंगे, अगर विपक्ष के सुझावों का ध्यान सरकार रखती है तो इससे बेहतर लोकतंत्र के लिए और क्या होगा. चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि सरकार सबको साथ लेकर नहीं चलती है, कभी कहते हैं कि सहयोगियों की सुनते नहीं है और अब कल से कह रहे हैं कि सहयोगियों के दबाव में बजट बना है.
वहीं आरक्षण पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को डराता है. आरक्षण समाप्त और संविधान समाप्त कर दिए जाने की बात करता है. विपक्ष ने कुछ गलत बातें फैलाकर डरा कर हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है, तो हम लोगों के सामने सही तथ्यों के साथ जाते हैं, तो जनता समझती है. ये लोग कहते हैं कि आरक्षण खत्म कर देगें तो ये कैसे संभव है. आरक्षण खत्म करने की बात करना, संविधान समाप्ति की बात करना तो लोगों को डराना और झूठ फैलाने की ही बात है. पेपर लीक पर उन्होंने कहा कि उस पर कानून बनने जा रहा है. ये ऐसा मामला है जिसे कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
बिहार के विशेष राज्य के दर्जा की मांग पर उन्होंने कहा कि ये मांग हमने भी की है, पर जिन प्रावधानों की वजह से बिहार को ये दर्जा नहीं मिल पा रहा है. ये प्रावधान मनमोहन सिंह की सरकार में ही बना है. पर मुझे खुशी है कि बजट में अलग अलग वर्ग में हमारे राज्य को लाभ मिला है. अभी भी हमारा राज्य कई राज्यों से पीछे हैं और हमें हैंड हॉल्डिंग की जरूरत है तो बजट में उसका ध्यान रखा गया है.
2025 के विधानसभा चुनाव पर क्या बोले चिराग?
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप खुद को 2025 में सीएम के रूप में देखते हैं, तो चिराग पासवान ने कहा कि हमारे गठबंधन के हर सहयोगी यही कह रहे हैं कि 2025 में गठबंधन नीतीश कुमार के चेहरे के साथ ही बिहार के विधानसभा चुनाव में जाएगें. हम नीतीश जी को सीएम बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं. सरकार विरोधी लहर तब आती है, जब आप अपनी बात लोगों तक नहीं पहुंचा पाते हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हमलोग पूरी मजबूती के साथ 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
वहीं चिराग अपनी शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर हंस पड़े और कोई जवाब नहीं दिया. जब उनसे पूछा गया कि कंगना रनौत से संसद में आपकी मुलाकात हुई इसकी काफी चर्चा है तो उन्होंने कहा हां इस पर मुझसे पहले भी कई सवाल किए गए है. इत्तेफाक है कि हमलोग फिर मिल गए. ऐसा कुछ नहीं है. उनसे अच्छी बातचीत है. अभिनेता से नेता बनने के सवाल पर कहा कि नहीं मैं पहले भी नेता ही था, अभिनेता तो बना ही नहीं बन जाता तो ये सब होता ही नहीं. नेता ही बनना था इसलिए वही बन गया.
ये भी पढ़ेंः Bihar Monsoon Session: 'कुछ जानती हो जो बोल रही हो...', विपक्ष की महिला सदस्य पर भड़क गए सीएम नीतीश कुमार