Chirag Paswan ने दागा CM नीतीश पर सवाल, कहा- आपकी नाक के नीचे कैसे बन रही अवैध शराब, जवाब दें
Chirag Paswan Statement on CM Nitish: चिराग ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से 200 लोगों की हत्याएं हुई हैं. मुख्यमंत्री शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं.
![Chirag Paswan ने दागा CM नीतीश पर सवाल, कहा- आपकी नाक के नीचे कैसे बन रही अवैध शराब, जवाब दें Chirag Paswan fired a question on CM Nitish Kumar, said- how illegal liquor is being made under your nose Chirag Paswan ने दागा CM नीतीश पर सवाल, कहा- आपकी नाक के नीचे कैसे बन रही अवैध शराब, जवाब दें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/38389c38e55ec2326c1c31298cd60fab1671546876631576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में शराब से जहरीली मौतों के बाद से बवाल मचा है. पटना में कई सारी शराब भट्टियों का खुलासा भी हुआ है. बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस मुद्दे को लेकर चारों ओर से घेरे जा रहे हैं. एलजेपी सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक बार फिर से मंगलवार को इस मामले को लेकर सीएम नीतीश पर सवाल दागा है. चिराग ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी जवाब दें उनकी नाक के नीचे कैसे अवैध शराब बन रही?
‘मुख्यमंत्री का शराब माफिया को संरक्षण’
उन्होंने कहा कि बिहार में शराब की बिक्री का धंधा मुख्यमंत्री की संरक्षण में चल रहा. खुलेआम बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही. ये सारी बातें जानकर भी अगर सीएम खामोश हैं तो जाहिर सी बात है कि उनका संरक्षण शराब माफिया को है. चिराग ने कहा कि बिहार की सभी पंचायतों में खुलेआम शराब बिक्री का धंधा चल रहा. पटना में भी शराब भट्टियों का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री की पार्टी में ऐसे नेता हैं जिनपर विभिन्न तरह के आरोप लगते हैं. इस मामले पर सीबीआई जांच बैठाने की बात कहते हुए कहा कि जो खुद इस मामले में वो आरोपी है वो क्या जांच करेंगे सभी को पता है.
केवल गरीबों को पकड़ा कोई भी धंधेबाज नहीं गया जेल
आगे चिराग ने कहा कि बिहार में व्यापक तौर पर शराब धंधे से पैसों का निर्माण हो रहा. ये काफी बड़ा नेक्सस है. कितनों की लेन देन होगी इसका कोई ठिकाना नहीं. चिराग ने कहा कि केवल ताड़ी पीने वाले और गरीबों को पकड़कर जेल भेजा है. एक भी शराब माफिया इनके हाथ नहीं लगे हैं. बिहार में शराबबंदी सिर्फ दिखावे के लिए की गई है. जिस तरह से आंकड़ों का फेरबदल किया गया है वो गलत है. चिराग ने मशरक में अकेले 200 लोगों की शराब से हत्या की बात कही.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)