पटना: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान सक्रिय राजनीति से महीनों से दूर हैं. कोरोना काल में वो क्षेत्र से भी नदारद हैं. हालांकि, महामारी के बीच क्षेत्र से दूर रहने पर चिराग पासवान ने ट्वीट कर सफाई दी है. उन्होंने कहा, " पिछले कई दिनों से लगातार तेज बुखार बने रहने के कारण किसी से सम्पर्क में नहीं हूं. बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस कर रहा हूं. उम्मीद है जल्द स्वस्थ होकर आप सब के बीच लौटूंगा."


डॉक्टर ने टेस्ट करवाने की दी सलाह


उन्होंने कहा, " कोरोना के लक्षण जैसे बुखार और सिर में दर्द होने के कारण मैंने आरटीपीसीआर टेस्ट होने दे दिया था. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अन्य संभावित बीमारियों की जांच करवाई. संभवतः टाइफाइड होने के बात रिपोर्ट में सामने आ रही है. डॉक्टर ने कुछ और टेस्ट करवाने को कहा है."


 






एलजेपी अध्यक्ष चिराज पासवान ने कहा, " इस अतिमहत्वपूर्ण समय में आप सब के बीच नहीं रहने का खेद है. लेकिन मुझे पता है पार्टी के सभी लोग अपने स्तर से आप सब की सेवा में लगे हैं. भगवान से प्रार्थना है कि सभी मददगारों को शक्ति दें ताकि इस कठिन परिस्तिथि को मुँह तोड़ जवाब दिया जा सके."


 






बता दें कि चिराग पासवान बीते कुछ समय से बीमार हैं. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “कोरोना के लक्षण जैसे बुखार और सिर में दर्द होने के कारण मैंने आरटीपीसीआर टेस्ट होने दे दिया है. एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नजरअंदाज ना करें. तुरंत जांच करवाएं और पॉजिटिव आने पर उपचार शुरू करवाएं." 


यह भी पढ़ें -


बिहारः पटना के बड़े अस्पताल में ICU में भर्ती महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, जांच में जुटी पुलिस


स्ट्रेचर की जगह मरीजों को टांग कर ले जा रहे परिजन, लखीसराय सदर अस्पताल में ढोए जा रहे ईंट-बालू