पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मीडिया से कई मुद्दों पर उन्होंने बातचीत की. बिजली के दामों (Electricity Bill) में बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार क्यों ऊंचे दामों पर बिजली की खरीदारी कर रही है? जनता के हितों और बिहारियों की समस्या को लेकर कोई आवाज उठाने को तैयार नहीं है. राजनीतिक दलों के पास फुर्सत है लेकिन इसके बावजूद कोई मदद नहीं करना चाहता है. 9 अप्रैल को पार्टी मशाल जुलूस निकालेगी. 10 अप्रैल को पूरे बिहार में बिजली को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
'आने वाले दिनों में बिहार में हाहाकार मचेगा'
चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आज कमजोर हो गए हैं. कोई भी निवेशक बिहार नहीं आना चाहता है. इस दिशा में मुख्यमंत्री सोचना भी नहीं चाहते हैं. नीतीश के अधिकारी उनके नाक के नीचे ही करप्शन कर रहे हैं. आने वाले दिनों में बिहार में हाहाकार मचेगा. बिहार में बिहारियों का रहना मुश्किल होगा.
राहुल गांधी के मुद्दे पर बोले चिराग
वहीं, राहुल गांधी के मुद्दे पर लोजपा रामविलास के अध्यक्ष ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किसकी सदस्यता जा रही है. ये कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है. जांच हुई उसके बाद वर्डिक्ट आया है. 2013 में जब ये कानून आया था तब यूपीए की सरकार ने इस अध्यादेश को लेकर आई थी. राहुल गांधी ने खुद उसे फाड़ दिया था. जो कह रहे हैं कि संविधान की हत्या हो रही है, वो पहले संविधान पढ़ें. राहुल गांधी कोई पहले व्यक्ति नहीं हैं जिन पर यह कारवाई हुई है.
तेजस्वी के पास अच्छा मौका है- चिराग पासवान
वहीं, तेजस्वी से सीबीआई की पूछताछ पर चिराग पासवान ने कहा कि उनके पास अपनी बात रखने का अच्छा मौका है. अगर उन्होंने गलत नहीं कुछ किया है तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. अच्छा मंच मिला है वो अपनी बात को रखें.
ये भी पढ़ें: Jehanabad Cylinder Blast: जहानाबाद में सिलेंडर फटा, दुकानदार की मौत, चाय बनाते वक्त लीकेज से लगी आग