पटना: बिहार की राजनीतिक हालात पर अभी पूरे देश की नजर है. वहीं, इस ठंड के मौसम में बिहार की राजनीति गर्माहट को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शुक्रवार को मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पूरी नजर बिहार में पल-पल बदलते घटनाक्रम पर है. कल (गुरुवार) रात पार्टी की बैठक भी हुई. 2-4 दिन में परिस्थिति स्पष्ट होगी. बीजेपी (BJP) का शीर्ष नेतृत्व निरंतर हमारे संपर्क में हैं. मैं आज दिल्ली जा रहा हूं.


नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर चिराग का जवाब


चिराग पासवान ने कहा कि आज हम लोग 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. आज से अमृत कल की शुरुआत भी होती है और इस अमृत कल के लिए कई लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगभग पिछले 10 सालों से भारत विकास की नई गाथा लिख रहा है. वहीं, नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की संभावना पर उन्होंने कहा कि  देखिए अगर मगर की बात होगी तो इस पर बहुत सारे सवाल जवाब हो जाएंगे. मैं कल भी इस बात को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मेरी बातचीत चल रही है. मुझे लगता है सही समय आने पर तमाम प्रश्नों के जवाब आपको मिल जाएंगे.


बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मेरी बातचीत होनी है- चिराग


आगे लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज मैं दिल्ली जा रहा हूं. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मेरी बातचीत होनी है. वैसे आज मुझे कर्पूरी धाम जाना था. आज कई कार्यक्रम थे, लेकिन सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. राजनीतिक हालातों को लेकर के कई कार्यक्रमों को आज कैंसिल कर दिया गया है. लगातार इस बात को दोहरा रहा हूं कि राजनीतिक स्थितियों पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की नजर बनी हुई है. जिस तरीके से घटनाक्रम बदल रहा है अभी भी कई चीजों पर चर्चाएं होनी बाकी हैं.


ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: बिहार में आज ही हो जाएगा खेला? जीतन राम मांझी का बड़ा दावा