पटना: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) शनिवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया ने चिराग से जेपी नड्डा (JP Nadda) के द्वारा क्षेत्रीय पार्टी को समाप्त कर देने को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी और नेता सिर्फ जनता बनाती है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आइडियोलॉजी का एक हिस्सा रहा है उसे पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. जनता किस राजनीतिक दल को देखना चाहती है. वहीं, बात को पलटते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी को समाप्त करने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के द्वारा प्रयास किया गया. जनता ही आपको बनाने वाली है, जनता ही आपको समाप्त करने वाली है. उनकी वह सोच हो सकती है.


जातीय गणना पर बोले चिराग 


मंत्री श्रवण कुमार के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि वह मेरे से उम्र में बड़े हैं वह अगर बच्चा मानते हैं तो उनका आशीर्वाद मुझे मिलता रहेगा. वहीं, गोपाल मंडल के द्वारा पत्रकारों को गाली गलौज किए जाने को लेकर सवाल पर चिराग ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात है. इस तरह के बयान की घोर निंदा करता हूं. आगे जातीय गणना पर उन्होंने कहा कि बहुत जातियों की संख्या कम बताई गई है. जिस दिन जातीय गणना के आंकड़े सार्वजनिक किए गए थे हमने उसे दिन भी एतराज दर्ज कराया था. यह गणना कैसे हुई? किसी को नहीं पता. किसी को इस बात की जानकारी नहीं है.


नीतीश पर साधा निशाना


एलजेपी आर के नेता ने कहा कि आम जनों से पूछे कि आपके घर कोई गया था क्या? अधिकांश लोग बोलते हैं कि मेरे घर कोई आया ही नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग है कि सर्वदलीय बैठक बुलाएं, नहीं तो इसका भी हाल शराबबंदी जैसा होगा. ताकि सही आंकड़े सरकार के पास आ सके. यह पूरी तरीके से किसी विशेष जाति को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री के द्वारा अल्पसंख्यकों के साथ बैठक किए जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह से बिहार को जाति-धर्म में बांटने का काम कर रहे हैं यही कारण है कि उनकी पार्टी आज तीसरे नंबर की है. आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी खाता तक नहीं खोल पाएगी.


ये भी पढे़ं: Bihar Caste Survey: सर्वे में यादवों की संख्या को लेकर छिड़े विवाद पर तेजस्वी ने किया सबकुछ क्लियर, CM नीतीश की जाति पर कही ये बात