पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नागालैंड में जेडीयू (JDU) को बड़ा झटका दिया है. नागालैंड में 60 सीटों विधानसभा चुनाव  27 फरवरी को होना है. नागालैंड विधानसभा चुनाव (Nagaland Assembly Election) में जेडीयू भी उम्मीदवार खड़ा कर रही है लेकिन चुनाव से पहले नागालैंड के सभी इकाई के 29 जेडीयू कार्यकर्ता चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी रामविलास (LJP Ramvilas) में शामिल हो गए. इसको लेकर चिराग पासवान ने ट्वीट कर जानकारी दी है.


जेडीयू कार्यकर्ता लोजपा रामविलास में शामिल


चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है कि 'नागालैंड राज्य में जनता दल यूनाइटेड की लगभग पूरी राज्य इकाई को छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी साथियों का पार्टी में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है'. वहीं, इसको लेकर एलजेपी रामविलास के प्रवक्ता डॉ. विनीत सिंह ने बताया कि हमारी पार्टी नागालैंड में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. नागालैंड में 20 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. जहां-जहां बीजेपी के कैंडिडेट रहेंगे वहां एलजेपी अपना कैंडिडेट नहीं उतारेगी. 


20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेडीयू


2020 में बिहार में हुए विधानसभा की चुनाव की बात एलजेपी नागालैंड में भी दोहरा रही है. जनता दल यूनाइटेड पहले से भी नागालैंड में चुनाव लड़ते आ रही है. 2018 में जेडीयू ने नागालैंड में अपने 13 उम्मीदवार खड़ा किए थे लेकिन मात्र एक कैंडिडेट जीत कर आए थे. 4.6% वोट शेयर जेडीयू ने किया था. इस बार 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान जेडीयू ने किया है. 


आरजेडी भी नागालैंड में लड़ेगी चुनाव 


बता दें कि इस बार नागालैंड में आरजेडी भी चुनाव लड़ने का मन बनाई है और एलान किया है कि इस बार आरजेडी नागालैंड में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी लेकिन अब तक  यह साफ नहीं किया है कि आरजेडी और जेडीयू मिलकर चुनाव लड़ेगी या नही?. जेडीयू ने कहा था कि हम पहले से भी नागालैंड में चुनाव लड़ते आए हैं और इस बार भी चुनाव लड़ेंगे लेकिन अचानक लोजपा रामविलास की पार्टी की नागालैंड में एंट्री के साथ जेडीयू के 29 कार्यकर्ताओं को अपने में शामिल करा कर चिराग ने जेडीयू को डैमेज जरूर किया है. हालांकि  चिराग पासवान की पार्टी नागालैंड में कितने सीटें जीतकर आती है यह आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन जेडीयू इससे जरूर परेशान होगा.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Reaction: बिहार के गालीबाज IAS के दूसरे वीडियो पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, केके पाठक को लेकर कही ये बात