Chirag Paswan: उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मोहद्दीनगर में हेलीपैड के पास एलजेपी आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. इस घटना को लेकर एलजेपी आर के नेता अशरफ अंसारी ऑडियो जारी कर बताया कि उजियारपुर लोकसभा के माउद्दीनगर में कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होते होते बचा. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर का पहिया मिट्टी में धंस गया. इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.


हेलिकॉप्टर का पहिया उड़ान भरने से पहले जमीन में धंसा


बताया जा रहा है कि चिराग पासवान चुनाव प्रचार के लिए उजियारपुर लोकसभा गए थे. उजियारपुर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके हेलिकॉप्टर का पहिया उड़ान भरने से पहले अचानक जमीन में धंस गया. हादसे में चिराग पासवान बाल बाल बच गए. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.


चिराग पासवान ने कांग्रेस पर बोला हमला


वहीं, मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और उनके घटक दल विरासत टैक्स की सोच रखते हैं तो यह चिंता का विषय है. नस्लभेद और रंगभेद पर जो टिप्पणी हुई उस पर एक कड़ा खंडन होना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस की तरफ से इसका कोई कड़ा विरोध नहीं किया गया, बस खानापूर्ति के लिए इस्तीफा ले लिया गया. आगे उन्होंने कहा कि 'इंडिया' अलायंस' वालों की अडानी-अंबानी पर बोलती अब बंद क्यों हो गई है? आखिर चुनाव के बीच में इन लोगों ने उस विषय को उठाना क्यों बंद कर दिया? क्या चुनाव के वक्त इन लोगों का 'ध्यान' रखा जाने लगा? क्या चुनाव के वक्त इन लोगों का 'ध्यान' रखा जाने लगा? पिछले एक साल से लगातार पार्लियामेंट से लेकर हर मंच से कांग्रेस और उनके घटक दल इन नामों का इस्तेमाल करते थे.


ये भी पढ़ें: Bihar BJP: रामकृपाल यादव के नामांकन कार्यक्रम में सम्राट चौधरी क्यों हो गए नाराज? बीजेपी सांसद ने किया मान मनौवल