Chirag Paswan News: तेजस्वी यादव के साथ मिलकर आवाज उठाने के लिए चिराग पासवान तैयार, पूछी ये बात
Bihar Politics: चिराग पासवान ने गुरुवार को यह बयान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र जब अपनी योजनाओं की राशि भिजवाती है तो बिहार में अधिकारी सूली पर चढ़ा देता है.
![Chirag Paswan News: तेजस्वी यादव के साथ मिलकर आवाज उठाने के लिए चिराग पासवान तैयार, पूछी ये बात Chirag Paswan is Ready to help Tejashwi Yadav on his statement that Central Government is not helping ann Chirag Paswan News: तेजस्वी यादव के साथ मिलकर आवाज उठाने के लिए चिराग पासवान तैयार, पूछी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/d0eec9eef4f3a4045e4b66a0ba3cd55e1671711155571169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने गुरुवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सहायता करने की बात कही. चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र ने ध्यान देना छोड़ दिया है तो आप केंद्र से बात करिए. चिराग पासवान ने तेजस्वी को जवाब देते हुए बताया कि जब केंद्र सहायता करना चाहता है तो आप लेते नहीं हैं. केंद्र जब अपनी योजनाओं की राशि भिजवाती है तो आपके अधिकारी सूली पर चढ़ा देता है. चिराग ने साफ कहा कि कौन सी सहायता चाहिए? आपके साथ मैं भी आवाज उठाउंगा.
दरअसल, गुरुवार को ही तेजस्वी यादव ने बिहार को लेकर केंद्र की नीति पर सवाल उठाया था. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम झूठ नहीं कह रहे हैं कि बिहार के साथ पक्षपात हो रहा है. बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार सहयोग नहीं कर रही. लगातार बिहार के साथ पक्षपात किया जा रहा है. गरीब राज्य पर ज्यादा भार दे दिया जाता है. इसी बयान पर चिराग पासवान ने सहायता की बात कही है.
फिर की मुआवजे की बात
इस दौरान चिराग पासवान ने छपरा जहरीली शराब कांड पर कहा कि बिल्कुल मुआवजा मिलना चाहिए. आप अगर एक कानून बनाते हैं तो एक नीति के हिसाब से चलेगा, यह हर साल बदल तो नहीं सकता है. 2016 तक आपने मुआवजा दिया है तो आज आप क्यों नहीं देंगे? चिराग ने कहा कि जिसने पी उससे नीतीश कुमार की हमदर्दी नहीं है लेकिन इसमें परिजनों की क्या गलती है. ये सब के सब बिहार हैं. अपने ही प्रदेश के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं ये समझ से परे है.
एनएचआरसी की टीम पूछ कर नहीं आएगी
बिहार में छपरा कांड की जांच करने आई एनएचआरसी की टीम को लेकर उठ रहे सवाल पर चिराक ने कहा कि यह टीम क्यों नहीं आएगी. जब मानव अधिकारों का हनन हो रहा है तो क्यों नहीं आएगी. ये आपसे पूछ कर आएगी. राष्ट्रीय आयोग है. उनकी अपनी स्वतंत्रता है.
चिराग ने कहा कि वह खुद छपरा के मशरक गए थे. जो सरकारी आंकड़े हैं उससे कई ज्यादा हत्याएं हुई हैं. 200 से ज्यादा मौत हुई है. दबाव डालकर तुरंत दाह संस्कार करा दिया गया. कहा गया कि बताना मत कि जहरीली शराब से मौत हुई है. ये मानव अधिकारों का हनन है. बाल आयोग को भी अपनी टीम भेजनी चाहिए. राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से भी टीम भेजी जानी चाहिए. जब कुछ हुआ नहीं है तो डर क्यों रहे हैं. भारत के संसंद में मैंने कहा है कि सीबीआई से जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Abdul Bari Sidiqqui Statement: 'मैंने अपने बच्चों को कह दिया है, भारत का माहौल नहीं झेल पाओगे', बोले RJD नेता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)