Lok Sabha Election 2024: बिहार में पांच सीटों पर चुनाव लड़ने वाले लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से खुद चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. इसके अलावे जमुई लोकसभा सीट पर अपने बहनोई अरुण भारती को टिकट दिया है, जो नामांकन भी कर चुके हैं वहीं, एलजेपी आर के तीन सीट खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली पर अभी तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चर्चा है कि कुछ आज से लेकर कल तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. सब कुछ तय हो चुका है सिर्फ ऐलान करना बाकी है.
एबीपी न्यूज़ के सूत्र के अनुसार चिराग पासवान वैशाली लोकसभा सीट पर सांसद वीणा देवी को एक बार फिर मौका देने वाले हैं तो समस्तीपुर लोकसभा सीट से जेडीयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को प्रत्याशी बनाने को लेकर बात फाइनल हो चुकी है. वहीं, खगड़िया सीट से राजेश वर्मा प्रत्याशी होंगे.
वीणा देवी पर चिराग पासवान ने जताया भरोसा
वैशाली लोकसभा सीट पर कई दावेदार थे, लेकिन अंतत: लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर 2019 में चुनाव जीतने वाली वर्तमान सांसद वीणा देवी पर चिराग पासवान ने 2024 में भी भरोसा जताया है. हालांकि 2021 में चिराग के चाचा पशुपति पारस पार्टी को दो भाग में तोड़ दिए थे. लोजपा के छह सांसद में सिर्फ चिराग पासवान को छोड़कर सभी 5 सांसद पशुपति पारस के खेमे में चले गए थे. उसमें वीणा देवी भी साथ में थी, लेकिन बदलते हालात में वीणा देवी करीब छह महीने पहले चिराग पासवान के साथ आ गई थीं. कई बार चिराग पासवान के कार्यक्रम में मंच को साझा की थीं. पशुपति पारस के किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाती थीं.
ऐसी चर्चा थी कि वीणा देवी फिर चिराग पासवान की पार्टी से वैशाली से चुनाव लड़ेंगी. अब उस पर मुहर लगने वाली है.
कौन हैं शांभवी चौधरी?
वहीं, समस्तीपुर लोकसभा सीट से 2019 में चिराग के चाचा रामचंद्र पासवान चुनाव जीते थे उनके मरने के बाद उनके बेटे प्रिंस राज को पार्टी ने टिकट दिया और वह चुनाव जीतकर सांसद बने, लेकिन पार्टी के दो भाग होने पर प्रिंस राज चाचा पशुपति पारस के साथ चले गए थे. इस कारण चिराग पासवान ने उन्हें मौका नहीं दिया और जेडीयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है. शांभवी चौधरी सबसे पहले जमुई लोकसभा सीट पर दावा कर रही थीं, लेकिन वहां से चिराग के बहनोई को प्रत्याशी बनाए जाने पर वह समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए राजी हुईं हैं. अशोक चौधरी ने पहले भी कहा था कि मुझे कोई लेना-देना नहीं है वह किशोर कुणाल की बहू हैं, किशोर कुणाल जी जाने की वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी या नहीं लड़ेगी?
खगड़िया से राजेश वर्मा होंगे प्रत्याशी
खगड़िया सीट पर राजेश वर्मा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है. राजेश वर्मा 2020 में लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें भागलपुर विधानसभा के लिए टिकट दिया था. चिराग पासवान 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के नारे पर चल रहे थे और अकेले चुनाव मैदान में थे. उस वक्त राजेश वर्मा ने अकेले पार्टी के टिकट पर कड़ी मेहनत की थी परंतु जीत हासिल नहीं हुई थी. राजेश वर्मा भागलपुर के डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं. भागलपुर में उनका सर्राफा व्यवसायी का बड़ा कारोबार है. पार्टी के नेताओं का मानना है कि अकेले होने के बाद भी राजेश वर्मा ने 2020 में टिकट लेने से इनकार नहीं किया.
ऐसे में उनकी कुर्बानी को पार्टी ने याद रखी है और उन्हें खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है. हालांकि अभी तक इन सभी नाम पर अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: पप्पू यादव के ऐलान पर तेजस्वी यादव का आया जवाब, 'हमलोगों की पार्टी का गठबंधन...'