बिहार में बीजेपी के साथ चिराग पासवान की बात बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान को हाजीपुर सहित पांच सीटें मिल सकती हैं. सूत्रों की मानें तो उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को कोई सीट नहीं मिलेगी. पशुपति को सीट की जगह उनके भतीजे प्रिंस राज (Prince Raj) को बिहार कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है. प्रिंस राज समस्तीपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं. साथ ही पशुपति पारस को बीजेपी ने राज्यसभा में भेजने का ऑफर दिया है.


इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस पर कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद पर चलने वाली पार्टी है. इसलिए चाचा और भतीजा बीजेपी के साथ रहना चाहते हैं. दोनों बीजेपी के ही साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी एक वर्ग की नहीं बल्कि सभी वर्गों की पार्टी है.


NDA के साथ रहेंगे चिराग पासवान, पशुपति पारस पर बोले- 'मुझे नहीं पता कि वो...'


बता दें कि चिराग पासवान ने बुधवार (13 मार्च) को कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है. पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद यह घोषणा की.उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘बीजेपी ने मेरी सभी चिंताओं का समाधान किया है. मैं संतुष्ट हूं.’’ उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल पर फैसला हो गया है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.


अपने चाचा पशुपति पारस के नेतृत्व वाले लोजपा गुट के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा, ‘‘यह मेरी चिंता का विषय नहीं है.’’ इससे पहले, उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एनडीए के सदस्य के रूप में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है.’’उन्होंने कहा, ‘‘उचित समय पर इसकी जानकारी दी जाएगी.’’