Chirag Paswan met Amit Shah: पार्टी में टूट की खबरों के बीच अमित शाह से मिले चिराग पासवान, क्या है मैसेज?
Chirag Paswan News: चिराग पासवान की पार्टी को लेकर आरजेडी के दावे से बिहार की सियासत में चर्चाओं का दौर जारी है. वहीं, इस बीच चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकर विरोधियों को बड़ा संदेश दिया है.
Chirag Paswan met Amit Shah: बिहार की सियासत में इन दिनों केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की काफी चर्चा हो रही है. चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी आर को लेकर विपक्ष बड़ा दावा कर रहा है. आरजेडी के नेता के अनुसार बीजेपी एलजेपी आर को तोड़ने में लगी है जल्द ही चिराग के सांसद बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. हालांकि इसको चिराग पासवान ने भ्रम बताया और कहा कि मुझे समाप्त करने के लिए काफी पहले से साजिश की जा रही है, लेकिन 'काठ की हांडी' बार बार नहीं चढ़ती है.
वहीं, इस बीच चिराग पासवान ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर विरोधियों को एनडीए की मजबूती का साफ संदेश दिया है. इस मुलाकात को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो भी शेयर किया है.
अमित शाह से मिले चिराग पासवान
चिराग पासवान अमित शाह से मुलाकात वाली तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि 'आज नई दिल्ली में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय अमित शाह जी से मुलाकात की. इस दौरान कई राजनीतिक बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चाएं हुईं'
आज नई दिल्ली में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से मुलाकात किया। इस दौरान कई राजनीतिक बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चाएं हुई। pic.twitter.com/MxNvLx6z9B
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 30, 2024
चिराग पासवान की राय कई मुद्दों पर बीजेपी से अलग
वहीं, इन दिनों चिराग पासवान की राय कई मुद्दों पर बीजेपी से अलग दिखी. उन्होंने वक्फ बोर्ड, कोटा में कोटा मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और लेटरल एंट्री के मुद्दे पर बीजेपी से अलग राय रखी. इसके साथ ही झारखंड चुनाव लड़ने का ऐलान कर सुर्खियों में आ गए. इससे कई तरह से कयास लगाए जाने लगे. इस बीच कयासों को आरजेडी ने हवा दे दी. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने दावा किया कि चिराग पासवान की पार्टी के तीन सांसद बीजेपी में समाहित हो जाएंगे. इस दावा के बाद बिहार का राजनीतिक माहौल गरम है और खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Mamata Banerjee Warning: ममता के 'बिहार जला देंगे' बयान पर दिलीप जायसवाल बोले- पागलपन है यह