पटना: बिहार के लाल इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश में वनडे मैच में दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड स्थापित किया है. कुछ समय पहले बिहार लौटे तो बधाइयों का तांता लग गया. शुक्रवार को सासंस चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन से मिलने उनके घर पहुंचे. वहां चिराग ने उन्हें इस शानदार पारी के लिए ढेर सारी बधाई दी और अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी.


‘मुझे बहुत खुशी हुई चिराग भैया मिलने आए’


चिराग न ईशान किशन के पटना स्थित आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता देकर उनका अभिवादन किया. इस मुलाकात की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर हुई हैं. चिराग के साथ ईशान को बधाई देने एलजेपी की पूरी टीम भी पहुंची थी. चिराग ने ईशान के साथ साथ उनके माता पिता को भी बधाई दी है. मुलाकात के दौरान ईशान ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि चिराग भैया मुझसे मिलने आए. बहुत अच्छा लगता है कि जब कोई ऐसे प्रोत्साहित करने आता है. वहीं चिराग ने कहा कि मुझे गर्व होता है हमारा प्रदेश अच्छे कारणों से सुर्खियों में रहता है. मैं ईशान को बधाई देने आया हूं.


चिराग न  कहा कि बिहार के सभी टैलेंट को मौका मिलना चाहिए


चिराग ने साथ ही कहा कि उनको भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं हैं. कहा कि वह खुद खेल कूद में दिलचस्पी रखते हैं. बिहार के सभी कलाकारों को इस तरह की सुविधा मिलनी चाहिए ताकि वह आगे चलकर कुछ कर सकें. ईशान ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर ये मुकाम हासिल की है. इसका श्रेय उनके माता पिता को भी जाता है.


बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद उन्होंने सचिन, सहवाग जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. बीते दिनों उनके पटना आने के बाद से ही बधाइयों का दौर जारी है.


यह भी पढ़ें- Saran Hooch Tragedy Arrest: होम्योपैथिक दवा से जहर बनाकर बांटी मौतें, सारण जहरीली शराब केस में डॉ समेत 5 गिरफ्तार