चिराग पासवान की इन बातों ने बढ़ाया सस्पेंस, क्या कोई बड़ा फैसला करेंगे?
Chirag Paswan News: चिराग पासवान का अगला कदम क्या होगा, इसको लेकर वो पत्ते नहीं खोल रहे हैं. ऐसे में उनके लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है. जब रविवार को वो लोगों के बीच आए तो संकेत में बहुत कुछ बोल दिया.
Chirag Paswan Latest News: लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 पार वाला टारगेट सेट कर चुका है. लेकिन 40 सीट वाले बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस और गहरा हो गया है. वजह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान हैं, जो गठबंधन को लेकर अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं हैं. रविवार (10 मार्च) को चिराग ने मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में रैली की. रैली में भारी भीड़ थी. चिराग भी जोश में थे लेकिन बयान उन्होंने बहुत सोच-समझकर दिया.
चिराग पासवान ने कहा, "मैं यहां मीडियाकर्मियों की भीड़ देख रहा हूं, जो यह जानने के लिए उत्सुक है कि चिराग पासवान किसके साथ हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि चिराग पासवान केवल बिहार के लोगों के साथ हैं. चिराग पासवान का गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. हर पार्टी, हर गठबंधन चाहता है कि चिराग पासवान उसके पक्ष में हो. ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग 'बिहार पहले बिहारी पहले' वाली नीति से प्रभावित हैं, जो कि राज्य को पुराने पिछड़ेपन से बाहर निकालना चाहते हैं."
चिराग के शब्दों पर गौर किया जाए तो वो चाहते तो गठबंधन के पार्टनर के तौर पर NDA का नाम ले सकते थे. वो चाहते तो बीजेपी का भी नाम ले सकते थे क्योंकि पिछले तीन साल से वो खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताते रहे हैं. लेकिन उन्होंने गठबंधन का पार्टनर बिहार की जनता को बताया. लगे हाथ ये भी बता दिया कि हर गठबंधन को उनकी जरूरत है. चिराग की इन्हीं बातों ने उनके अगले कदम को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया.
सस्पेंस इस बात पर है कि अगर चिराग पासवान की 6 लोकसभा सीट और 1 राज्यसभा सीट की डिमांड पूरी नहीं हुई तो वो क्या करेंगे चिराग पासवान अपनी सियासी बाज़ी बहुत संभलकर खेल रहे हैं. लेकिन उनके अगले कदम को लेकर अगर सवाल अगर उठ रहे हैं.
CAA पर CM नीतीश कुमार की पार्टी की प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार को लेकर कही बड़ी बात
इस बीच आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि चिराग पासवान को महागठबंधन में आने पर फैसला लेना चाहिये. उचित सम्मान मिलेगा. तेजस्वी यादव और चिराग पासवान हाथ मिला लिये तो बिहार में सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी. एनडीए में चिराग की अनदेखी हो रही है. जब जरुरत पड़ता है तो बीजेपी चिराग को साथ ले लेती है और काम होने के बाद चिराग को NDA से बाहर कर देती है.
चिराग के साथ रहने या अलग रहने का एनडीए पर जो भी असर होगा वो बाद की बात है. लेकिन एनडीए गठबंधन में दरार की बातों का मैसेज ठीक नहीं जाएगा. बीजेपी ये बात समझती है. इसलिए वो आशंकाओं पर विराम लगाने की कोशिश कर रही है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने चिराग को कहा, "कोई नाराज़गी नहीं सब से समझौते की बात चल रही है. गठबंधन के साथियों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता बातचीत कर रहे हैं सब कुछ ठीक होते ही आपको सूचना दी जाएगी. हमारी पार्टी के इंटरनल बैठक हो रही है और सब कुछ तय हो जाएगा. जनता का सबसे गठबंधन है. चिराग़ राजनीतिक पार्टी के नेता हैं, स्वाभाविक है जनता से जुड़ेंगे. तेजस्वी क्या कहते हैं वो जानें. तेजस्वी ये तो बताएं कि गठबंधन में उनके साथ कौन कौन रहना चाहता है."