पटना: सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खरी खरी सुनाने में कभी पीछे नहीं रहते. एक निजी चैनल से बातचीत में चिराग ने मुख्यमंत्री की पॉलिसी यूज एंड थ्रो वाली बताई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खूबसूरत व्यक्तित्व का उदाहरण तो खुद उनके ही पार्टी के वरिष्ठ नेता ललन सिंह (Lalan Singh) ने दिया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि नीतीश कुमार के पेट में दांत है. उन्होंने खुद ही अपने मुख्यमंत्री के बारे में ये बातें कही थी.


महागठबंधन में डील पर भी प्रतिक्रिया


चिराग ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि कोई ऐसा सगा नहीं जिसको मुख्यमंत्री ने ठगा नहीं. लोग सही कहते हैं. शरद यादव से लकेर आरसीपी सिंह और अब उपेंद्र कुशवाहा, अपने ही दलों के सभी नेता को तो नीतीश कुमार ने ठगा ही है. जब तक किसी की जरूरत रहती है सीएम तब तक ही उसका यूज करते हैं. ये बात खुद ललन सिंह कह चुके हैं कि उनके पेट में दांत है. महागठबंधन में डील वाली बात को लेकर कहा कि ये बात जनता को पता चलनी चाहिए कि किन शर्तों पर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई गई है. सिद्धांतों के आधार पर गठबंधन होना चाहिए न कि डील के आधार पर.


गठबंधन के साथ जाएंगे चिराग


आगे चिराग ने कहा कि वह साल 2024 में गठबंधन के साथ उतरेंगे. वो सिद्धांतों के आधार पर ही विचार करते हैं. गठबंधन का जो भी स्वरूप होगा. जब चुनाव निकट आएगा तो चीजें साफ हो जाएंगी. कहा कि उनका गठबंधन सिद्धांतों के आधार पर होगा. बीजेपी के सामने भी ये बात रखी थी कि अगर कोई गठबंधन है तो सभी पार्टियों के एजेंडों पर बात होनी चाहिए. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा पर कहा कि उन्होंने हिस्सा मांग कर कुछ गलत नहीं किया है. नीतीश कुमार भी तो अपना हिस्सा लेकर आगे बढ़ें हैं.


यह भी पढ़ें- Reels: औरंगाबाद में रील्स बनाने मालगाड़ी पर चढ़ा किशोर, हाई टेंशन तार से टकराकर झुलसा, अब हालत गंभीर